नारायणपुर। नगरी निकाय चुनाव के तहत् जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर व नगरपालिका नोडल अधिकारी जयशंकर उरांव ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में ईवीएम के सभी पहलुओं व संपूर्ण प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हो, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद ने कहा की नगरीय निकायों में ईवीएम से दो पद के लिए मतदान होना है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सभी अधिकारियों से निर्वाचन के लिए सौंप गए दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री भगवान दास चांडक ने प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम के कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि मल्टी पोस्ट एवं मल्टी वोट (बहु पद एवं बहु स्थान) प्रत्येक मतदाता दो पद के लिए मतदान करेंगे, पहले अध्यक्ष पद के लिए, दूसरा पार्षद पद के लिए उन्होंने दोनों पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर श्री कमलेश सिंह ने पीपीटी के माध्यम से पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 के दायित्व के साथ साथ विभिन्न प्रपत्रो के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सुमित श्रीवास्तव, ग्वाल सिंह ठाकुर, राकेश गुप्ता एवं सभी मतदान केन्द्रों के 140 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।