सूरजपुर । जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता के अध्यक्षता में दिनांक 24/1/2025 को सुरजपुर जनपद सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम का आयोजन निक्षय निरामया कार्यक्रम के तहत किया गया।
जिसमें टीबी के सम्भावित लक्षण वाले व्यक्तियों का पहचान, रेफरल, स्पूटम कलेक्शन, जांच, जागरूकता कार्यक्रम, निक्षय मित्र और 2024 में किये गये कार्य की समीक्षा किया गया।
बैठक में बीएमओ, बीपीएम, डीटीओ, डीपीसी, RBSK टीम, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, मितानिन कार्यक्रम के प्रतिनिधि, पिरामल फाउंडेशन , लेप्रा सोसायटी, मलेरिया अधिकारी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता ने कहा कि आज जिस तरह सूरजपुर ब्लॉक में टीबी फोरम का बैठक अन्तर विभागीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इसी तरह जिले के सभी ब्लाकों में अनिवार्य और आवश्यक रूप से होनी चाहिए।
इस आयोजन के लिए विशेष रूप से खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी और खण्ड़ कार्यक्रम प्रबंधक तथा टीबी के सिनियर ट्वीटमेंट सुपरवाइजर पहल करें तो एक अच्छा परिणाम आ सकता है। हमारे जिला में टीबी के लिए पिरामल फाऊंडेशन टीबी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है इनका सहयोग से इस तरह का कार्य आसानी से सम्पन्न हो जाता है।
सभी ब्लॉकों में अन्तरविभागीय बैठकें होती है जिससे टीबी उन्मूलन के अहम विषयों पर चर्चा हो टीबी मुक्त भारत के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर क्या क्या गतिविधियां हो रही है उसकी चर्चा और रणनीति बतायें और अन्य विभागों की टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण में भूमिका सुनिश्चित करें।
ऐसा करने से विभाग और समाज दोनों को लाभ होगा। खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमीत ने बताया कि सूरजपुर ब्लॉक के सभी कोल माइंस में जागरूकता कम्पेन सम्पन्न हुआ।
कोल माइंस के आसपास के पंचायतों में विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम की अगामी रणनीति है। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी संजीत कुमार ने किया।
पिरामल फाऊंडेशन के महेन्द्र तिवारी ने बताया की निक्षय निरामय कार्यक्रम में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से हमें सफलता नहीं मिलेगी इसके लिए शासन के अन्य विभागों तथा समाज सेवी संस्थाओं की भी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।