राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोण्डागांव में हुआ आयोजन

Updated on 25-01-2025 01:07 PM

कोण्डागांव। कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों और उनके स्वास्थ्य के महत्व को बताया।

कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध लेखन एवं कविता प्रस्तुत की, जिनके माध्यम से बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर चर्चा की गई। इसके अलावा बालिकाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, समस्याएं और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए शरीर में होने वाले हार्माेनल परिवर्तन, सिकल सेल और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। 

कक्षा नवमी की छात्राओं रीतू नाग और कुलेश्वरी नेताम ने पोस्टर बनाकर बालिका दिवस के महत्व को दर्शाया, जबकि कक्षा आठवीं की छात्राओं कु लखनदई मरकाम, कु लच्छनतीन नेताम और कु काजल नेताम ने निबंध प्रस्तुत किए। वहीं छाया मरकाम ने बालिका दिवस पर एक प्रेरणादायक कविता पढ़ी।

कार्यक्रम के दौरान, 250 सिटर वाले छात्रावास में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस परीक्षण में सिकल सेल और एनीमिया के 161 मामलों की जांच की गई, जिसमें 05 एनीमिया के और 16 सिकल सेल के पॉजिटिव मामले सामने आए।

डॉ. आर. के. सिंह ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध और कविता लेखन के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने सभी बालिकाओं को निःशुल्क सेनिटरी पैड वितरित किए। इस अवसर पर, सुश्री नीतू कर्माकर ने माहवारी से संबंधित बीमारियों, साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

पिरामल स्वास्थ्य के श्री शशी बरमन ने टी.बी. के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम ने बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र बघेल, महामारी विशेषज्ञ झम्मनलाल वर्मा, डीपीएचएनओ नीतू कर्माकर, आरबीएस के. से डॉ. आशिष मसीह, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एव आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत प्रशिक्षण स्थल विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक एवं एनसीडीसी मुड़ापार का…
 25 January 2025
कोण्डागांव। कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के…
 25 January 2025
नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाले माता मावली मेला के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।…
 25 January 2025
नारायणपुर। नगरी निकाय चुनाव के तहत् जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर व नगरपालिका…
 25 January 2025
नारायणपुर। जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान के आदेश अनुसार उच्च प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रिटेनर…
 25 January 2025
नारायणपुर। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नोडल अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण…
 25 January 2025
महासमुंद। 76 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति…
 25 January 2025
सूरजपुर ।  जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता के अध्यक्षता में दिनांक 24/1/2025 को सुरजपुर जनपद सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम का आयोजन निक्षय निरामया कार्यक्रम…
 25 January 2025
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में देश की आजादी के लिए…
Advt.