टिमरनी पेयजल योजना का काम पूरा होने पर संशय के बादल

Updated on 18-01-2025 12:06 PM

         ( प्रमिल अग्रवाल )

हरदा  // हरदा जिले के टिमरनी में अमृत टू पेय जल योजना, 26.52 करोड़ की योजना में शासन से नगर परिषद को सिर्फ 15 करोड़ का अनुदान मिलेगा। 

    विधायक अभिजीत शाह के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबाब दिया है कि टिमरनी नगर में अमृत टू योजना के तहत छिपानेर से पाईप लाइन के माध्यम से पेय जल लाया जाएगा। इस हेतु शासन ने 26.52 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की है।

     योजना की राशि को लेकर शहर में फैल रही भ्रांति एवं नगर परिषद द्वारा शहर की जनता को योजना के बारे में स्पष्ट एवं सही जानकारी नहीं देने के कारण गत माह विधान सभा सत्र के दौरान विधायक अभिजीत शाह ने विधान सभा में क्षेत्र के अन्य मुद्दों के साथ शहर की पेयजल योजना को लेकर सरकार से जानकारी मांगी थी। योजना के संबंध में क्षेत्रीय विधायक के प्रश्न क्रमांक 948 के जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि  योजना हेतु स्टेट वॉटर प्लान SWAP अनुसार  राशि 15.50 करोड़ स्वीकृत है । जिसमे केंद्रांश 50% अर्थात 7.75 करोड़, राज्यांश 45% अर्थात 6.975 करोड़, एवं निकाय का अंश 05% अर्थात0. 775 करोड़ है।

       मंत्री विजयवर्गीय ने  बताया कि उपरोक्त स्वीकृत राशि से अधिक राशि का वहन निकाय द्वारा स्वयं के श्रोत से किया जावेगा । लेकिन एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि योजना पूर्ण करने के लिए शेष राशि लगभग 15 करोड़ की व्यवस्था कैसे और कहां से कैसे होगी ।

   इसका जबाब न सरकार के पास है और ना ही नगर परिषद के पास ।ऐसे में यह योजना कही जनता के लिए सफेद हाथी ही बन कर रह जाएगी।  योजना के तहत  बनाये जाने वाले इंटक वेल, और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अभी तक परिषद को  शासन सेक्षभूमि भी आबंटित नहीं हुई है लेकिन परिषद ने योजना के टेंडर जारी कर दिये हैं जो शहर में चर्चा का विषय है ।        

     योजना की सही जानकारी जनता के बीच आने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने परिषद पर योजना को लेकर जनता को गुमराह करने एवं सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि परिषद योजना के संबंध में सही तथ्य जनता के समक्ष रखती तो क्षेत्र के विधायक को इस मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न नहीं करना पड़ता। विधायक महोदय की सक्रियता से क्षेत्र की जनता को सही जानकारी उपलब्ध हो सकी।

      उन्होंने कहा कि वर्तमान परिषद की जवाबदारी है कि वह इतनी बड़ी योजना जनता को कर्ज में डाले बिना  पूर्ण करें । श्री जायसवाल ने जनहित के मुद्दों को लेकर वर्तमान परिषद के अध्यक्ष की विश्वसनीयता एवं कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पेयजल योजना जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की नीयत से लाई जा रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 January 2025
कोलार 6 लेन पर इनायतपुर पुलिया से बेरिकेडिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में कार समेत गिरने से हुई दो दोस्तों की मौत की वजह, सड़क निर्माण की खामी…
 18 January 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा व उनके करीबियों पर फिर कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह ईडी ने भोपाल ग्वालियर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की।…
 18 January 2025
पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन इंदौर सड़क हादसों के मामले में भी पूरे MP में नंबर वन है। साल 2024 में इंदौर में कुल 6,075 सड़क…
 18 January 2025
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से मिले करोड़ों रुपए की नकदी, जेवरात के मामले में अब भोपाल के नवोदय कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल का…
 18 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की आत्मा, किसी भी मामले में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल में न्याय दिलाने के प्रविधान में…
 18 January 2025
भोपाल। सांस लेना जीवन का सामान्य लक्षण है। मान्यता है कि प्रकृति ने हर इंसान को गिनती की सांसें दी हैं। अगर श्वास पर नियंत्रण पाया जा सके तो उम्र को…
 18 January 2025
         ( प्रमिल अग्रवाल )हरदा  // हरदा जिले के टिमरनी में अमृत टू पेय जल योजना, 26.52 करोड़ की योजना में शासन से नगर परिषद को सिर्फ 15 करोड़ का अनुदान…
 17 January 2025
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी…
 17 January 2025
         (  प्रमिल अग्रवाल )हरदा । हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम गोंदागांव खुर्द के अड़िया बेडी में लेबलिंग के नाम पर कई फीट बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं…
Advt.