RPF जवान ने बचाई 2 साल की मासूम की जान:नीले पड़ने लगे थे होंठ, अकड़ने लगा था शरीर

Updated on 20-01-2025 02:02 PM

भोपाल रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ सुरक्षाकर्मी ने अपनी सतर्कता और मानवीयता से एक मासूम बच्ची आयशा की जान बचाई। घटना सुबह 9:30 बजे की है। जब ट्रेन संख्या 12537 भोपाल स्टेशन से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म से निकल रही थी। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, अचानक एसीपी (आपातकालीन ब्रेक) लगने की सूचना मिली। सुरक्षाकर्मी ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि गार्ड से लगे जनरल कोच में हड़कंप मचा हुआ था। कोच में एक महिला जोर-जोर से चीख रही थी और मदद के लिए पुकार रही थी, "मेरी बच्ची को बचा लो।" इसी बीच आरपीएफ जवान विजय कौशल कोच में पहुंचे।

रेलवे की सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

विजय ने महिला की गोद से बच्ची को लिया, जो बेहोश अवस्था में थी। तुरंत यात्रियों से पानी मंगवाकर बच्ची के मुंह पर पानी डाला, उसकी आंखें मली, हाथ-पैर रगड़े और सिर दबाया। कुछ ही देर में बच्ची को हल्का होश आ गया। बच्ची के माता-पिता घबराए हुए थे और रो रहे थे।

सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बच्ची को अपनी गोद में लिया और प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे, जहां एसआईपीएफ संध्या चौधरी ने बच्ची की हालत देखकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गार्ड लॉबी के ड्राइवर हैदर ने स्थिति को समझते हुए अपनी सरकारी गाड़ी में बच्ची और उसके माता-पिता को बैठाकर नजदीकी आर.आर. अस्पताल, पुष्पा नगर, भोपाल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टर सुरेश कुमार ने बच्ची का तुरंत उपचार शुरू किया। बच्ची की स्थिति में सुधार आने के बाद सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आया।

बच्ची के पिता ने कहा...

बच्ची के पिता, अब्दुल बाकिर (पिता सत्तार खान), निवासी घुर्रा तहसील जोरा, जिला मुरैना (म.प्र.) ने सुरक्षाकर्मी और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह भोपाल से मुरैना की यात्रा कर रहे थे, यहां उनका ससुराल है, जहां वह परिजनों से मिलने आए थे। बाकिर ने बताया कि 18 जनवरी की रात अस्पताल में डाॅक्टर्स ने आयशा की छुट्‌टी की, आयशा के हाेंट उस समय नीले पड़ने लगे थे, शरीर अकड़ने लगा था। हम लोग बहुत घबरा गए थे। फिर वह पुलिस वाले भैया आए और उन्होंने हमारी बेटी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मुझे लगता है कि अस्पताल दो किमी दूर था, हमें 5 से 7 मिनट लगे होंगे, हम मुरैना पहुंच गए हैं, आयशा को डॉक्टर्स ने निमोनिया बताया है। कहीं न कहीं निमोनिया की वीकनेस कारण आयशा के साथ ऐसा हुआ था।

बच्ची की हालत स्थिर

अनिल कुमार, पोस्ट प्रभारी, भोपाल स्टेशन आरपीएफ ने बताया कि, भोपाल स्टेशन पर 16 जनवरी सुबह करीब 10:45 बजे आरपीएफ जवान ने जनरल कोच में बच्ची को अटेंड किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया। बच्ची के अभिभावकों से बात करने पर पता चला बच्ची फिलहाल स्वस्थ है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
कोहेफिजा इलाके में पीछे से आए ट्रक ने सिग्लन पर खड़े दो पहिया वाहन सवारों को चपेट में ले लिया। एक युवक ने स्कूटर से कूदकर जान बचाई। जबकि दूसरा…
 21 January 2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 19.24 लाख उपभोक्ताओं को आकलित खपत के बिल दिए गए हैं। इसका कारण यह है कि इन उपभोक्ताओं के मीटर बंद या खराब हैं।…
 21 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मी सेवा की भावना से…
 21 January 2025
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोमवार को नरसिंहपुर में राष्ट्रीय ध्वज एवं खेल ध्वज फहराकर ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ…
 21 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवार सहित सभी…
 21 January 2025
भोपाल। भाजपा की नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी पटेल ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की।…
 21 January 2025
सर्दी-गर्मी के बीच होने वाले उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शहर के तीन…
 21 January 2025
शहर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर क्राइम विंग के रिकॉर्ड बताते हैं कि 2024 में ठगों ने लोगों को 40 अलग-अलग तरीकों से निशाना बनाया…
 21 January 2025
भोपाल की कोलार पुलिस ने पुणे से संचालित सृष्टि ट्रेड कॉम कंपनी के तीन संचालकों पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज की है।आरोपियों…
Advt.