बदलते मौसम की मार बच्चों पर, निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण के केस 30 फीसदी तक बढ़े

Updated on 21-01-2025 12:14 PM

सर्दी-गर्मी के बीच होने वाले उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शहर के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों- हमीदिया, जेपी और एम्स में एक माह में ओपीडी करीब एक लाख से अधिक मरीजों की हो गई है।

हैरत की बात यह है कि बीते 15 दिनों में शहर में करीब 60 फीसदी मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। सबसे ज्यादा मरीज एम्स की ओपीडी में पहुंचे, जहां करीब 15 दिन में 50,000 मरीजों ने इलाज कराया। वहीं, हमीदिया अस्पताल में 30,000 और जेपी अस्पताल में 20,000 मरीज आए।

पेट के संक्रमण, अस्थमा अटैक, खांसी व एलर्जी बढ़ी

डॉक्टरों के अनुसार, बदलता मौसम अब विकराल रूप ले चुका है और इसका सीधा असर वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, निमोनिया जैसी समस्याओं पर पड़ा है। खासकर बच्चों के लिए यह मौसम बहुत कठिन साबित हो रहा है, क्योंकि उनके फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया के मामले 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। एम्स के तो सभी बेड फुल हैं।

एलर्जी या नियमित दवाई लेने वालों पर असर तापमान में ज्यादा अंतर का असर खासकर उन लोगों पर पड़ता है, जो नियमित दवाइयां ले रहे हैं या जिनको एलर्जी है। ऐसे में उन्हें खास ध्यान रखना चाहिए। पिछले एक हफ्ते में वायरल और सर्दी-जुकाम के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। अभी खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति गंभीर है।। - डॉ. पराग शर्मा, रीजनल रेस्पीरेटरी इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेसर

हाइजीन का ध्यान रखें

मौसम में अचानक ठंड, गर्मी और फिर ठंड का चक्र बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की सेहत पर गहरा असर डाल रहा है। इस बदलाव के कारण पेट के संक्रमण (गेस्ट्रो एंटेराइटिस), वायरल फ्लू, अस्थमा अटैक, जुकाम, खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए कुछ खास सावधानियां जरूरी हैं। मास्क का उपयोग और हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जरूरी है कि हम स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करें। इससे हम बचाव के साथ इम्युनिटी भी मजबूत बना सकते हैं। डॉ. अभिषेक सिंघई, एमडी मेडिसिन, एम्स भोपाल



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
कोहेफिजा इलाके में पीछे से आए ट्रक ने सिग्लन पर खड़े दो पहिया वाहन सवारों को चपेट में ले लिया। एक युवक ने स्कूटर से कूदकर जान बचाई। जबकि दूसरा…
 21 January 2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 19.24 लाख उपभोक्ताओं को आकलित खपत के बिल दिए गए हैं। इसका कारण यह है कि इन उपभोक्ताओं के मीटर बंद या खराब हैं।…
 21 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मी सेवा की भावना से…
 21 January 2025
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोमवार को नरसिंहपुर में राष्ट्रीय ध्वज एवं खेल ध्वज फहराकर ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ…
 21 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में आधुनिक शिक्षा के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवार सहित सभी…
 21 January 2025
भोपाल। भाजपा की नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी पटेल ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की।…
 21 January 2025
सर्दी-गर्मी के बीच होने वाले उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शहर के तीन…
 21 January 2025
शहर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर क्राइम विंग के रिकॉर्ड बताते हैं कि 2024 में ठगों ने लोगों को 40 अलग-अलग तरीकों से निशाना बनाया…
 21 January 2025
भोपाल की कोलार पुलिस ने पुणे से संचालित सृष्टि ट्रेड कॉम कंपनी के तीन संचालकों पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज की है।आरोपियों…
Advt.