लोकपथ एप पर अब तक 4536 से अधिक शिकायतें प्राप्त की गई हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सात दिनों के भीतर किया गया। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए इस तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।
मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण, सुदृढ़ और सुरक्षित बनाना है और लोकपथ एप इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है। नागरिक इस एप के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट सीधे विभाग को भेज सकते हैं, जिससे समस्याओं का शीघ्र समाधान हो रहा है।
छह माह में इस एप ने पहचान स्थापित की
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केबीसी में मध्यप्रदेश के नवाचार को स्थान देने के लिए अमिताभ बच्चन का आभार जताया और प्रतिभागी रचित का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मात्र छह माह में इस एप ने प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की है।
अब तक इस एप पर 4536 से अधिक शिकायतें मिली हैं। इनमें से 95 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सात दिनों के भीतर किया गया। ये आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए इस तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।