शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में यातायात पुलिस, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी और प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई। इसमें सबसे अहम मुद्दा शहर में बनने वाली सड़क और फ्लाईओवर का रहा।
डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है जल्द सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हो, ताकि यातायात सुधार में तेजी आ सके। 26 चौराहे-तिराहे पर लेफ्ट टर्न सेपरेट किया जाएगा। इनमें बागसेवनियां चौराहा, हबीबगंज नाका, दानिश नगर चौराहा, चिनार फॉर्च्यून सिटी चौराहा, मिसरोद थाना चौराहा, लालघाटी चौराहा, भारत टॉकीज चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, करोंद चौराहा, प्रभात चौराहा, मनीषा मार्केट तिराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा शामिल है।
इसके अलावा भानपुर चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, माता मंदिर चौराहा, चूनाभट्टी चौराहा और करोंद चौराहा को री-डिजाइन किया जाएगा। शहर में 12 नए ट्रैफिक सिग्नलों की सूची स्मार्ट सिटी को सौंप दी गई है।
सभी विभागों के आपसी तालमेल से व्यवस्था बेहतर बनाएंगे। सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
-हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर