स्वच्छता में सिरमौर इंदौर अब हवाई यात्रा में भी नए कीर्तिमान कायम कर रहा है। पहली बार इंदौर एयरपोर्ट से सबसे अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। वर्ष 2024 में एक जनवरी से 26 दिसंबर तक रिकार्ड 38 लाख यात्री हवाई सफर कर चुके हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी यात्री संख्या है।
इस दौरान 30455 उड़ानें संचालित हुई। पिछले वर्ष 35.39 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया था। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2.64 लाख यात्री बढ़ चुके हैं। सेंट्रल इंडिया के बड़े एयरपोर्ट में शामिल देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रतिवर्ष यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।