भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन कैंपस में रविवार को कैथोलिक मसीही समाज की महिलाओं का एक दिवसीय वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फादर जोमी पानीथस ने चर्च, परिवार और समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार साझा किए। मुख्य अतिथि आर्चबिशप दुरईराज ने पवित्र मिस्सा का नेतृत्व किया और अपने संबोधन में महिलाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में महिलाओं के लिए विशेष खेल और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आर्चबिशप ने विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया।
भोपाल आर्चडायोसिस की कैथोलिक महिला आयोग की अध्यक्षा अग्नेस फ्रांसिस, सिस्टर माटिल्डा, सिस्टर जीशा और मिल्ड्रेड समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फादर अल्फ्रेड डिसूज़ा ने बताया कि आयोग नियमित रूप से महिला सशक्तिकरण और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है।