भोपाल से लटेरी जा रही बस खेत में जाकर पलट गई। हादसा गुरुवार रात रुनाहा के पास 7.30 बजे हुआ। थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि दो युवकों को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ है। दोनों युवक बस की चपेट में आने से घायल हो गए। 10 से ज्यादा बस यात्रियों को भी चोट आई है। घायलों को रुनाहा जोड के बालाजी अस्पताल, बैरसिया के सरकारी अस्पताल और बैरसिया के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रुनाहा के पास बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे खड़े थे। बस ड्राइवर ने युवकों को बचाने की कोशिश में स्टीयरिंग से कंट्रोल खो दिया। इससे बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। थाना प्रभारी ने बताया घायल बाइक सवारों के बयान के बाद बस चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा।
हादसे में ये घायल हुए
जितेंद्र गौर (25), निवासी ग्राम महुआखेडा, थाना बैरसिया
हरिनारायण गौर (18), निवासी ग्राम महुआखेडा, थाना बैरसिया
निखिल गौर (17), निवासी ग्राम चरनाल, थाना अहमदपुर (सीहोर)
प्रेम बाई गुर्जर, निवासी ग्राम अलीगढ़ कोटरा
अरुण वंशकार(20), निवासी ग्राम दूध खेड़ी
कैलाश वंशकार, निवासी ग्राम दूध खेड़ी
मोहम्मद जावेद (46), निवासी वार्ड नंबर 12 जोशीपुरा लटेरी
बृजमोहन विश्वकर्मा (42), निवासी ग्राम बारोद
रामगोपाल कुशवाहा (37), निवासी ग्राम बारोद, थाना मकसूदानगढ़
अजय शर्मा (24), निवासी ग्राम सिंधोरा, थाना नजीराबाद
संतोष कुशवाहा (20), निवासी ग्राम बारोद
मनोज कुशवाहा (16), निवासी ग्राम बारोद
बिशन सिंह विश्वकर्मा (60), निवासी ग्राम बारोद