अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के डब वीडियो को AI की मदद से तैयार किया गया है। यह हकीकत नहीं है।
इसमें ट्रम्प कमला हैरिस और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का मजाक बना रहे हैं। दोनों महिला उम्मीदवारों को ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव में मात दी है। वीडियो में ट्रम्प कह रहे हैं कि कमला हैरिस को कोई भी आसानी से हरा सकता था। वहीं ट्रम्प, हिलेरी के बारे में कहते हैं- "वे कभी मुझे माफ नहीं करेंगी"।
डोनाल्ड ट्रम्प 9 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इस दौरान वे ओबामा के साथ बैठे थे। दोनों ने काफी देर तक बातचीत की थी। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। लोगों ने कयास लगाया था कि दोनों ने आपस में क्या बातें की होंगी।
ओबामा बोले- मुझे पता था आप जीतेंगे
ट्रम्प के पोस्ट किए गए डब वीडियो में ओबामा उनसे मिलकर कहते हैं, 'हैलो मिस्टर प्रेसिडेंट'। इस पर ट्रम्प कहते हैं, 'हां दूसरी बार का प्रेसिडेंट, बराक आप कैसे हैं?' वीडियो में ओबामा, ट्रम्प को दूसरी बार जीत की बधाई देते हुए दिख रहे हैं।