68वीं राज्य स्तरीय शालेय टारगेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में 9 से 13 दिसंबर तक किया गया। इसमें 19 वर्ष आयु वर्ग के प्रदेश के सात संभागों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 30 मैच खेले गए। बालक वर्ग में भोपाल ने जनजातीय कार्य विभाग को 6-3 से हराकर जीत दर्ज की, वहीं बालिका वर्ग में भोपाल ने जनजातीय कार्य विभाग की टीम को 1-0 से पराजित करते हुए राज्य स्तरीय चैंपियन का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में भोपाल के अमन तिवारी, त्रिवेणी सिरोइया, और राहुल खटीक ने भूमिका निभाई। दोनों वर्गों में तृतीय स्थान मेजबान इंदौर संभाग का रहा। बालक वर्ग के कोच राहुल रघुवंशी और बालिका वर्ग की कोच मुस्कान मैम रहीं।
सोमवार को खेल और युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने दोनों विजेता टीमों के खिलाड़ियों और कोच को अपने निवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर म.प्र. टारगेट बॉल संघ के महासचिव अभिषेक सिंह और टीम मैनेजर विवेक सांगोरे व सुमित शर्मा भी उपस्थित रहे।