रायपुर
राज्य महिला आयोग की समझाईश पर भोपाल (मध्यप्रदेश) आयकर विभाग में पदस्थ आयकर अधिकारी अपने दो बच्चों सहित पत्नी को साथ रखने रजामंद हो गया। आयोग ने पति-पत्नी दोनों को समझाईश देते हुए परिवार को टूटने से बचाने कहा।इस प्रकरण को आयोग ने 6 माह के लिये अपनी निगरानी में रखा है।
राज्य महिला आयोग ने अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने रायपुर आयोग कार्यालय में सुनवाई के दौरान पटल पर रखे गये एक प्रकरण में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों जो कक्षा तीसरी व केजी 1 में पढ़ रहे है जिनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च अनावेदक पति वहन कर रहा है साथ ही अनावेदक ने स्वीकार किया कि पिछले चार माह से नियमित भरण-पोषण नहीं दे रहा हूं। आवेदिका के बैंक खाते में 90 हजार रुपए डालने की बात अनावेदक ने कही है। आवेदिका के पिता का कहना है कि उसमें कुछ पैसा उनका भी है आयोग द्वारा दोनों पक्षों को समझाईश दी कि दोनों बच्चियों के हित में दोनों पक्ष एकसाथ रहने के बारे में पुनर्विचार करें।
चूंकि अनावेदक भोपाल में आयकर विभाग में पदस्थ है और आवेदिका रायपुर में दोनों बच्चियों के साथ रहती है। आयोग द्वारा अनावेदक को समझाईश दी कि माह के अवकाश के दिनों में आवेदिका के घर आकर उनके साथ रहे और अपना सम्बंध सुधारने का प्रयत्न करें। अनावेदक ने आवेदिका को प्रतिमाह 17 हजार रुपए भरण-पोषण राशि के साथ 9 हजार रुपए मकान का किराया के साथ बच्चियों के स्कूल की पढ़ाई-लिखाई का खर्च नियमित रूप से वहन करेगा और आवेदिका दोनों बच्चियों के साथ अपने ससुराल में जाकर अपने संबंध सुधारने का प्रयास करेगी जिससे कि दोनों पक्षों के संबंध पुन: स्थापित हो सके और परिवार खुशहाल हो सके। इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी में रखा गया है, जिससे इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।
एक अन्य प्रकरण में पिछले सुनवाई में अनावेदकगण को समझाईश दी गई थी कि अनावेदक पति और उनके पत्नी और बच्चों को बुलाकर उनके खाता बंटवारा करने हेतु ग्राम सभा आयोजित कर दोनों पक्षों के मध्य बंटवारा निष्पादित कराने के निर्देश दिये गये थे साथ ही दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौतानामा शपथ पत्र आयोग को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर कार्यवाही करते हुये अनावेदकगण द्वारा आज सुनवाई में दोनों पक्षों के शपथ पत्र प्रस्तुत किये गये है। जिसके आधार पर इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।