आयोग की पहल पर आयकर अफसर अपने दो बच्चों पत्नी को साथ रखने रजामंद

Updated on 09-10-2022 05:38 PM

रायपुर

राज्य महिला आयोग की समझाईश पर भोपाल (मध्यप्रदेश) आयकर विभाग में पदस्थ आयकर अधिकारी अपने दो बच्चों सहित पत्नी को साथ रखने रजामंद हो गया। आयोग ने पति-पत्नी दोनों को समझाईश देते हुए परिवार को टूटने से बचाने कहा।इस प्रकरण को आयोग ने 6 माह के लिये अपनी निगरानी में रखा है।

राज्य महिला आयोग ने अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने रायपुर आयोग कार्यालय में सुनवाई के दौरान पटल पर रखे गये एक प्रकरण में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों  जो कक्षा तीसरी व केजी 1 में पढ़ रहे है जिनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च अनावेदक पति वहन कर रहा है साथ ही अनावेदक ने स्वीकार किया कि पिछले चार माह से नियमित भरण-पोषण नहीं दे रहा हूं। आवेदिका के बैंक खाते में 90 हजार रुपए डालने की बात अनावेदक ने कही है। आवेदिका के पिता का कहना है कि उसमें कुछ पैसा उनका भी है आयोग द्वारा दोनों पक्षों को समझाईश दी कि दोनों बच्चियों के हित में दोनों पक्ष एकसाथ रहने के बारे में पुनर्विचार करें।

चूंकि अनावेदक भोपाल में आयकर विभाग में पदस्थ है और आवेदिका रायपुर में दोनों बच्चियों के साथ रहती है। आयोग द्वारा अनावेदक को समझाईश दी  कि माह के अवकाश के दिनों में आवेदिका के घर आकर उनके साथ रहे और अपना सम्बंध सुधारने का प्रयत्न करें। अनावेदक ने आवेदिका को प्रतिमाह 17 हजार रुपए भरण-पोषण राशि के साथ 9 हजार रुपए मकान का किराया के साथ बच्चियों के स्कूल की पढ़ाई-लिखाई का खर्च नियमित रूप से वहन करेगा और आवेदिका दोनों बच्चियों के साथ अपने ससुराल में जाकर अपने संबंध सुधारने का प्रयास करेगी जिससे कि दोनों पक्षों के संबंध पुन: स्थापित हो सके और परिवार खुशहाल हो सके। इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी में रखा गया है, जिससे इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।

एक अन्य प्रकरण में पिछले सुनवाई में अनावेदकगण को समझाईश दी गई थी कि अनावेदक पति और उनके पत्नी और बच्चों को बुलाकर उनके खाता बंटवारा करने हेतु ग्राम सभा आयोजित कर दोनों पक्षों के मध्य बंटवारा निष्पादित कराने के निर्देश दिये गये थे साथ ही दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौतानामा शपथ पत्र आयोग को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर कार्यवाही करते हुये अनावेदकगण द्वारा आज सुनवाई में दोनों पक्षों के शपथ पत्र प्रस्तुत किये गये है। जिसके आधार पर इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के…
 04 January 2025
रायपुर। हर माह ऊर्जा प्रभार पर जो फार्मूला फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) का शुल्क तय होता है, अक्टूबर से इसको दो हिस्सों में लिया जा रहा है।एक हिस्सा तो…
 04 January 2025
बालोद। धान के कटोरा के नाम से विख्यात रत्नगर्भा भूमि छत्तीसगढ़ अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिपूर्ण है, सरगुजा से लेकर बस्तर तक प्रत्येक स्थानों पर यहाँ के वादियों में…
 04 January 2025
बालोद। जिला प्रशासन द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी के समीप स्थित आॅफिसर क्लब में आज नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस…
 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 02 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं वेयर हाउस का…
 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 02 जनवरी को डौण्डी विकासखण्ड के प्रवास के दौरान छिंदगांव में मक्का फसल एवं पटेली में एनीकट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने…
 04 January 2025
बीजापुर। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में सभी पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं। संभाग भर के पत्रकार नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इस दौरान…
 04 January 2025
कोरबा। कोरबा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत चिर्रा में आज विधायक रामपुर फूल सिंह राठिया एवं कलेक्टर  अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया…
 04 January 2025
रायगढ़ । रायगढ़ में 3 जनवरी से सरस मेले की शुरुआत हो गई। सांसद लोकसभा राधेश्याम राठिया व सांसद राज्यसभा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सरस…
Advt.