बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने ’नींव तिहार’ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में पीएम आवास हेतु विधिवत् भूमिपूजन कर एक साथ नींव खुदाई भी की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पात्र ग्रामीणांे को पीएम आवास का लाभ दिलाने व आवास निर्माण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से ’नींव तिहार’ मनाया गया। उन्होंने बताया कि ’नींव तिहार’ का उद्देश्य हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसमें हितग्राहियों को पक्के आवास के लाभ, आवास हेतु कुल राशि, कुल राशि कितने किश्तों में प्राप्त होगी तथा आवास हेतु निर्माण सामग्री के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है। इस दौरान सीईओ कन्नौजे ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जगतरा के पीएम आवास हितग्राही आशो बाई, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोरर के टकेश्वरी, टोनन तथा ग्राम बगदई के छबिलाल, प्रेमलाल लाल के घरों में भूमिपूजन कर नए आवास हेतु नींव की खुदाई भी की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 09 हजार 874 आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 1307 स्वीकृत आवास में से 1161 आवास का निर्माण का प्रांरभ किया जा चूका है। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड में 1941 स्वीकृत आवास में से 908, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 1724 स्वीकृत आवास में से 1173, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 2919 स्वीकृत आवास में से 1946 एवं गुरूर विकासखण्ड में 1983 स्वीकृत आवास में से 1428 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चूका है। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि प्रदान करने जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के अमलों द्वारा क्लस्टरवार एवं ग्राम पचांयतवार उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को आवास निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं अन्य जानकारी प्रदान किया गया है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सुझावात्मक रेखाचित्र प्रदान करते हुए आवास निर्माण से संबंधित मार्गदर्शिका पुस्तिका का वितरण किया गया है।