बालोद। जिला प्रशासन द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी के समीप स्थित आॅफिसर क्लब में आज नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अजय किशोर लकरा, एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर सहित सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री चन्द्रवाल ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नये साल में आम जनता के हितों के लिए सदैव संकल्पित रहकर बालोद जिले को प्रत्येक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु नया संकल्प लेने की अपील की। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने नये साल में समाज के बेहतरी एवं अपने शासकीय दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु निरंतर ज्ञानार्जन करते रहने तथा नेक कार्य करने की भी संकल्प लेने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों एवं व्यवहार की भूरी-भूरी सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने नववर्ष मिलन समारोह के अवसर पर जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री भगत ने जिले के संवेनदशील कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के कुशल नेतृत्व में जिले में हुए उल्लेखनीय कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने नव वर्ष मिलन समारोह के इस आयोजन को जिले के अधिकारी-कर्मचारियों का मिलन एवं अपने विचारों को साझा करने का भी बेहतरीन माध्यम बताया। डाॅ. कन्नौजे ने आज के इस आयोजन को जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा शुरू किए गए उत्कृष्ट नवाचार बताया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए अपने सेहत के प्रति भी जागरूक रहकर शासकीय कार्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियांे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर आम जनता के हितों एवं कल्याण के प्रति सदैव संकल्पित रहने की भी अपील की।