मां परेशान हैं, हम सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे

Updated on 19-10-2024 12:05 PM
एक एक्टर के रूप में कई फिल्में कर चुके अरबाज खान ने खुद को संतुष्ट पाया है निर्माता-निर्देशक बनकर। पिछले दिनों अपने चैट शो में मेजबानी दिखा चुके अरबाज इन दिनों चर्चा में हैं अपनी नई फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' से। यहां वे न केवल अपनी फिल्म, जीवन के उतार-चढ़ाव, पत्नी शूरा और सलमान खान के थ्रेट को लेकर बात करते हैं।

आपने अपनी नई फिल्म में खुद के बजाय अरशद वारसी को लिया, क्या आपको मुख्य भूमिका के प्रलोभन ने नहीं सताया?


-जब मैं फिल्म प्रोड्यूस करता हूं, तो मुझे इतने सारे काम होते हैं कि अगर मैं उसमें मुख्य भूमिका करने लगूं, तो मेरा ध्यान प्रॉडक्शन के जरूरी कामों से डायवर्ट हो सकता है। अब मैंने दबंग 2 में खुद को इसलिए कास्ट किया कि मुझे लगा कि मुझसे बेहतर कास्टिंग कोई और हो नहीं सकती और उस वक्त मैं कॉन्सन्ट्रेट कर पाया। उसके बाद मैंने डॉली की डोली भी बनाई, उसमें भी मैं एक किरदार में खुद को कास्ट कर सकता था, मगर मुझे लगा कि रोल के लिए राजकुमार राव, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा जीशान अयूब जैसे सभी आर्टिस्ट परफैक्ट हैं।

मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं। जब मैंने पटना शुक्ला भी बनाई, तो मैं खुद को चुन सकता था, मगर मैंने नहीं किया। ये फिल्म मेरे पास लेट आई, तब तक इसका काफी प्रोग्रेस हो चुका। इस फिल्म में खुद को कास्ट करने की उतनी संभावना नहीं थी। मैं अपनी फिल्मों में खुद को जबरदस्ती ठूंसने में यकीन नहीं करता। मैं मानता हूं कि किसी फिल्म में मैं एडेड वैल्यू ला सकता हूं। एक असेट हो सकता हूं। बीते सालों में मैंने एक अभिनेता के रूप में इतना इंप्रूव तो किया है, मगर सिर्फ मेरी वजह से लोग फिल्म देखने आएंगे, ये मुकाम हासिल करने में मुझे अभी वक्त है और मैं वो चांस नहीं लेना चाहता। मगर फिल्म मेकर के रूप में मैं वो चांस ले सकता हूं।

आपके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण काम क्या था?


-दबंग 2 मेरे लिए बहुत ही चुनौती भरा था। एक तो दबंग वन बन चुकी थी। उसके बाद में सीक्वल बना रहा था और जब आप सीक्वल बनाते हैं, तो कंपेरिजन शुरू हो जाता है । दूसरा मैं पहली बार निर्देशन कर रहा था, तो ये भी था कि अच्छा इनकी पहली फिल्म चल गई, तो अब ये खुद डायरेक्टर बनने चले। असल में उस वक्त हालात कुछ और थे, जो मैंने अपनी दूसरी फिल्म डायरेक्ट करने की सोची। मगर प्रेशर तो रहता है। मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजरा था। मगर मुझ पर बहुत सारी एक्सपेक्टेशन थीं, मगर कमाल ये हुआ कि हमने उसे गानों में मैच किया। सक्सेस में मैच किया। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।

एक्सपेक्टेशन की बात करें, तो भाई सलमान खान की वजह से आप पर हमेशा उम्मीदों की तलवार लटकती रही? उससे आप कैसे डील करते हैं?


-सच कहूं, तो एक समय के बाद मैंने उस विषय में सोचना छोड़ दिया था। आप जब इस पेशे में आएंगे, तो तुलना और उम्मीदें तो होंगी ही। आपको अपनी जगह बनानी पड़ेगी। मैं मानता हूं कि कुछ हद तक मैंने अपनी जगह बनाई है। मैं मानता हूं कि कमर्शल रूप से जो सक्सेज सलमान को मिला है, वो मुझे नहीं, मगर मैं सोचता हूं कि कम से कम आज मुझे काम तो मिल रहा है। मेरे कितने ही समकालीन एक्टर्स हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है, उन्हें कोई पूछता नहीं है।

मगर मेरे पास आज भी फिल्मों के ऑफर आते हैं। मैंने अपने करियर में दो-तीन और स्ट्रीम अपना ली हैं। मैंने अपना शो होस्ट करता हूं। मैंने निर्देशन में हाथ आजमाया। मैं निर्माण के क्षेत्र में हूं। मैं खुश हूं, मेरी गाड़ी चल रही है। बॉबी देओल का भी एक ऐसा समय था, जब उसके पास एक लंबे अरसे तक काम नहीं था, मगर जब चल गया, तो आज उसके पास डेट्स नहीं है, तो कब किसकी किस्मत बदल जाए, क्या कहा जा सकता है। बस आपको काम करते रहना होगा। आप मैदान में होंगे, तब गोल मार पाएंगे न?

आपके लिए सबसे मुश्किल दौर कौन-सा था?


-दबंग से पहले का दौर बहुत मुश्किल था, जिसकी वजह से मैंने फैसला लिया कि मैं निर्माता भी बन सकता हूं। वो ऐसा फेज था, जब मुझे लगा कि एक एक्टर के रूप में मैं जो हासिल करना चाहता हूं, वो मैं नहीं कर पा रहा हूं। देखिए, टेनिस का जो गेम होता है, न उसकी सीडिंग भी 20 तक की होती है। इस खेल में भले हजारों प्लेयर हों, मगर टॉप 20 में रहने वालों को ही पूछा जाता है। एक्टिंग में भी 10-15 ऐसे एक्टर्स होते हैं, जिनके नाम आपको याद आते हैं। उसमें रहना जरूरी है। भले फिर आपको थोड़ा समय लगे, मगर आप अगर इस क्षेत्र में 10-15 साल से हैं और आप वो जगह नहीं बना पा रहे, तो आपको ये स्वीकार करना पड़ता है कि ये नहीं हो रहा है।

मुझे लगा कि मुझे तो नाम कमाना है, अब मैं वो एक्टिंग से कमाऊं या प्रोडक्शन से अथवा डायरेक्शन से क्या फर्क पड़ता है। अब मैं अपने एक्टिंग के शौक को लेकर बैठूं, तो कैसे काम चलेगा। मैंने अभिनय को काफी समय दे दिया है। मुझे इसे छोड़ना होगा और अब इसमें जो जब होगा, देखा जाएगा, तो मुश्किल दौर के बाद वो मेरा ट्रांजिशन का दौर था। आज अगर सुभाष घई, राकेश रोशन, शेखर कपूर जैसे लोग एक्टिंग में ही लगे रहते तो इतने बड़े फिल्मकार न बन पाते। आज अगर लोग पूछें कि अरबाज खान बेटर एक्टर या बेटर प्रोड्यूसर, तो दबंग उसका जवाब है कि बेहतर फिल्मकार।

शूरा के साथ आपकी शादी ने आपको कितना बदला है? सोशल मीडिया पर तो आप लोगों की जोड़ी काफी चर्चित रहती है।


- वो क्या है न कि किसी के आने से जब आपकी जिंदगी में एक सुकून आ जाता है। एक ठहराव और कॉन्फिडेंस आ जाता है। वो मेरे साथ हुआ है। आपके घर का माहौल आपके काम, बर्ताव और आस-पास झलकता है। आप घर पर राजा हों, तो वो बाहर भी रिफ्लैक्ट होता है। इंशा अल्लाह ये जारी रहे। हम दोनों ही बहुत मच्योर हैं। कई बार कम उम्र में एक -दूसरे को समझने में वक्त लग जाता है, गलतियां हो जाती हैं। मगर अब कुछ हद तक अनुभव हो चुका है। अब समझ में आने लगा है कि रिश्तों को कैसे निभाना है।

देखिए, उतार-चढ़ाव तो होंगे ही। लेकिन उन्हें कैसे संभालना है और उनमें कैसे सब्र से काम लेना है। सबसे पहले तो आपको ये यकीन हुआ चाहिए कि ये पर्सन मेरे लिए सही है और मेरा वेलविशर है और मैं भी इसका अच्छा चाहता हूं। शूरा मेरी जिंदगी में ब्लेसिंग की तरह है। हम एक-दूसरे के दोस्त हैं। एक-दूसरे को समझते हैं। हालांकि हमारी उम्र में फर्क है, मगर हम लोगों को लगता ही नहीं वो फर्क। हम अपनी जिंदगी के हर पहलू में परस्पर कंफर्टेबल हैं। वो बहुत ही हौसला देती है। काम में बहुत पुश करती है। खुश होती है, जब मैं काम में अच्छा करता हूं। कई बार जब आपका पार्टनर अच्छा करता है, तो आप खुश नहीं होते। आप दोनों में ईगो प्रॉब्लम होता है और यही समस्या का कारण बनता है। वो मेरा बेस्ट निकालती है। मैं बहुत खुश हूं। मुझे और क्या चाहिए।

आप अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, मगर घर पर सलमान खान पर थ्रेट की तलवार लटकी हुई है? आपको मॉम सलमा खान तो बहुत परेशान होंगी?


-बिलकुल। मॉम काफी परेशान हैं, मगर ये वो सिचुएशन है, जहां हम कुछ कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते। जहां हम कुछ नहीं कर सकते, वो हमने ऊपर वाले पर छोड़ दिया है और जो हमारे हाथ में है, प्रीकॉशन लेना, एहतियात बरतना और सिक्योरिटी पर ध्यान रखना, वो हम कर रहे हैं। सलमान के साथ जो हमारे घर में इश्यूज हैं, वो कल की बात तो है नहीं। वो सालों से चले जा रहे हैं, तो हमने कोशिश की है कि जितनी नॉर्मल जिंदगी हो, उसे करें और अपने-अपने काम करें क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि हम सब छोड़छाड़ के चले जाएं। फिल्में ही हमारी जिंदगी है। यहीं हमारे लोग हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। अब घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने…
 01 January 2025
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसके बाद 'मुफासा: द लायन किंग' (20 दिसंबर) और फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके…
 01 January 2025
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन नवंबर 2024 में रिलीज हुई अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने दुनिया भर में 417 करोड़ रुपये से…
 01 January 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और 90 के दशक की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के अफेयर और ब्रेकअप की अक्सर चर्चा होती है। इस रिश्ते में कुछ ऐसा था, जिसे संगीता बदलना…
 01 January 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने सिडनी में नया साल सेलिब्रेट किया। उन्हें ब्लैक कलर के ट्विन आउटफिट में हाथों में हाथ डाले सड़क पर टहलते…
 01 January 2025
नब्बे के दशक में फिल्म 'आशिकी' से रातोंरात स्टार बनीं अनु अग्रवाल इस वक्त अपने एक वीडियो लेकर चर्चा में हैं, जिसे कारण यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।…
 01 January 2025
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार और सबसे अच्छी दोस्त दिशा पटानी के साथ नए साल का जश्न मनाने के दौरान गिर गईं। गनीमत रही कि…
 01 January 2025
आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स ने नए साल का स्वागत बांहें फैलाकर किया। सेलेब्स न्यू ईयर मनाने के लिए अलग-अलग जगह गए और वहां से उनके जश्न की तस्वीरें…
 01 January 2025
नया साल यानी 1 जनवरी, भले ही छुट्टी का दिन हो, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री इसे अच्छे से भुनाती है। क्रिसमस (दुनिया भर में) और संक्रांति (दक्षिण भारत में) पर सिनेमाघरों…
Advt.