वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक ने हाल ही में एक नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया है। इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। यह उनके बीच अनबन की खबरों के बाद उनका पहला ऑन-स्क्रीन काम होगा। इससे पहले कार्तिक को करण की 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया था। इस फिल्म की घोषणा 2019 में की गई थी, जिसमें जान्हवी कपूर और लक्ष्य थे।