नयनतारा-विग्नेश शिवन और आर. माधवन ने पत्नी संग दुबई में यूं मनाया न्यू ईयर, तस्वीरें और वीडियो देख फैंस फिदा
Updated on
01-01-2025 05:21 PM
आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स ने नए साल का स्वागत बांहें फैलाकर किया। सेलेब्स न्यू ईयर मनाने के लिए अलग-अलग जगह गए और वहां से उनके जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस बार साथ में आर. माधवन और उनकी पत्नी भी थीं। सोशल मीडिया पर चारों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो चर्चा बटोर रहा है।