काजोल ने बताया पपाराजी पर क्यों चिल्लाती हैं, चिड़चिड़ करती हैं! कहा- दूसरों के लिए खुद को बदल नहीं सकती
Updated on
25-10-2024 12:57 PM
पिछले कुछ समय में काजोल के ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिनमें वह पपाराजी या फिर अपने ही सिक्योरिटी गार्ड पर गुस्सा होती नजर आईं। दुर्गा पूजा पंडाल के भी कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें वह पपाराजी पर भड़क गई थीं। यूजर्स ने जहां काजोल को 'असभ्य' और 'चिड़चिड़ी' कहा, वहीं उनकी तुलना जया बच्चन से भी की जाने लगी थी। अब इस पर काजोल ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उन्हें 'जया बच्चन' और 'असभ्य' होने का टैग दिया।
Kajol ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह एक इंसान हैं और उनके भी अच्छे और बुरे दिन होते हैं। उन्हें भी गुस्सा आता है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह लोगों के हिसाब से खुद को नहीं बदलेंगी।
काजोल बोलीं- मेरे भी अच्छे और बुरे दिन, गुस्सा आता है
काजोल ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं होंगी कि लोग कैमरे के सामने किसी एक्टर के व्यवहार को किस तरह देखते हैं। साथ ही कहा कि वह खुद को एक खास इमेज के हिसाब से नहीं ढालेंगी। काजोल बोलीं, 'मुझे गुस्सा आता है। मेरे बुरे दिन भी होते हैं और अच्छे दिन भी। ये मैं हूं।'
'खुद को नहीं बदलूंगी ये सोचकर कि ये सिलेब्रिटी है और...'
काजोल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं किसी और की इस सोच के लिए खुद को बार-बार नहीं बदलूंगी कि ये सिलेब्रिटी है तो इसे गुस्सा नहीं करना चाहिए।' मालूम हो कि दुर्गा पूजा पंडाल के वायरल वीडियो में काजोल पपाराजी को देवी मां की मूर्ति के सामने देख गुस्सा हो गई थीं, और कह रही थीं कि पीछे हो जाइए, साइड हो जाइए।
काजोल की 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, काजोल इस वक्त फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म में कृति सेनन और शहीर शेख भी हैं।
प्रियंका चोपड़ा के इंडियन सिनेमा में कमबैक का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सिनेमाघरों में उनकी पिछली फिल्म 2019 में रिलीज 'द स्काई इज पिंक' थी।…
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे।…
टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर ने 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उनकी बेटी गीति भी उनके नक्शे कदम…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ के बाद तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है। टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं…