'बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेस बनें गीति'
गीति जिस फिल्म में नजर आएंगी, उसमें संजय मिश्रा भी हैं। खुद रोहिताश्व भी नजर आएंगे। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं है। डायरेक्टर वत्सल जैन हैं। रोहिताश्व की इच्छा है कि उनकी बेटी दीपिका पादुकोण की तरह बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेस बने। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने।
रोहिताश्व के पिता भी थे कलाकार
रोहिताश्व के दिवंगत पिता सुधर्शन गौर भी एक कलाकार थे। उन्होंने भी NSD से पढ़ाई की थी। अब गीति डेब्यू करने के बाद तीसरी पीढ़ी होंगी, जो एक्टिंग में अपना सफर तय करेंगी।