जगदलपुर में हियरिंग केयर सेंटर का शुभारंभ

Updated on 10-10-2022 06:57 PM

जगदलपुर
हियरिंग केयर सेंटर (स्पीच लैंग्वेज इंटरवेन्शन सेंटर फार आल एज ग्रुप)का छत्तीसगढ़ में 11 वां क्लीनिकल सेंटर जगदलपुर में शनिवार, 8 अक्टूबर से शुरू हुआ है। आदिवासी बाहुल्य इलाके में इसे प्रारंभ करने का उद्देश्य जिन बच्चों व बड़ों को बहरापन या कान से संबंधित कोई परेशानी हो उसका आधुनिक तकनीक से जांच व समाधान तथा ऐसे बच्चे जिन्हे सुनने के साथ बोलने की दिक्कत हो कांकलियर इंप्लांट कराने के लिए उन्हे इलाज के लिए भटकना न पड़े। इनसे से जुड़ी सारी चिकित्सकीय सुविधाएं यहां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। विशेष बात यह है कि अब तक उनके द्वारा 18 कांकलियर इंप्लांट किए गए हैं और सभी पूरी तरह से सफल रहे हैं और ऐसे लोग उपचार के बाद बोल व सुन रहे हैं। सेंटर प्रारंभ करने के एक सप्ताह तक सभी प्रकार के चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे। जगदलपुर में हियरिंग केयर सेंटर विनाका माल चित्रकोट रोड, धरमपुरा में शुरू हुआ है।

आडियोलाजिस्ट राकेश पांडेय, रूचिरा पांडेय एवं देव बी. मिश्रा ने संयुक्त रुप से बताया कि जगदलपुर के नव शुभारंभ सेंटर से पहले रायपुर के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, भिलाई व राजनांदगांव जैसे बड़ी जगहों पर हियरिंग केयर सेंटर संचालित हो रहे हैं। कान से संंबंधित सभी प्रकार के इलाज यहां किये जा रहे हैं। कम उम्र के बच्चे (तीन साल के अंदर तक) यदि बोल सुन नहीं पा रहे हैं तो घबराइए नहीं, कांकलियर इंप्लांट से ऐसे बच्चे सुनने व बोलने लगते हैं यहां तक जन्म से बहरे भी सुनने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है समय रहते उपचार।

क्या होता है कांकलियर इंप्लांट
जब सामान्यत: सुनने वाली मशीन काम नहीं देती है तब आडियोलाजिस्ट भी कांकलियर इंप्लांट की सलाह देते हैं। यह एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है कांकलियर इंप्लांट में एक बाहरी भाग होता है जो कान के पीछे बैठता है और दूसरा भाग कान के भीतर बिठाया जाता है, इसके लिए सर्जरी की जाती है। बाहरी भाग ध्वनि को पकड़ता है उसे संसाधित करता है और आंतरिक भाग संसाधित ध्वनि संकेतों को भीतरी कान तक पहुंचाता है जो कि ध्वनि को सुनने व समझने में सक्षम बनाते हैं। कांकलियर इंप्लांट के बाहरी भाग में एक तो माइक्रोफोन के साथ स्पीचप्रोसेसर व दूसरा ट्रांसमीटर होता है। स्पीचप्रोसेसर कान की मशीन के समान ही दिखता स्पीच थेरेपी भी कांकलियर इंप्लांट का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आवाज और मौखिक संचार व गले से संबंधित पीड़ित बच्चों के लिए एक उपचार विधि है।

हियरिंग केयर सेंटर की ओर से समय-समय पर जनजागरूकता को लेकर मुफ्त जांच व परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाता है ताकि लोगों को बहरापन ही नहीं बल्कि कान से जुड़ी सारी समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सके और वे समय रहते उपचार करा सकें। हियरिंग उपकरणों का फ्री ट्रायल के बाद जरूरत पडऩे पर इसकी उपलब्धता भी उचित कीमत के साथ करायी जाती है। जिन बच्चों का इंप्लांट कराया जाता है उनके पैरेंट्स के लिए अलग से परामर्श शिविर लगाते हैं। जगदलपुर में शुभारंभ अवसर पर 10 से 15 अक्टूबर तक नि:शुल्क शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक किया गया है। आडियोलाजिस्ट उपचार से संबंधित परामर्श देंगे। जिसके लिए संपर्क नंबर 91444 14449 एवं 86029 02884 जारी किया गया है।

विनाका माल चित्रकोट रोड,धरमपुरा जगदलपुर में हियरिंग केयर सेंटर का शनिवार 8 अक्टूबर को मां दंतेश्वरी की चरणों में पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन थे व अध्यक्षता की मिथिलेश स्वर्णकार, चेयरमेन स्टेट रिनेवेबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने तथा विशेष अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे तथा जगदलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर किरणदेव शामिल रहे। शहर के चिकित्सक, गणमान्यजन के साथ हियरिंग केयर सेंटर परिवार के सदस्य भी सहभागी रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के…
 04 January 2025
रायपुर। हर माह ऊर्जा प्रभार पर जो फार्मूला फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) का शुल्क तय होता है, अक्टूबर से इसको दो हिस्सों में लिया जा रहा है।एक हिस्सा तो…
 04 January 2025
बालोद। धान के कटोरा के नाम से विख्यात रत्नगर्भा भूमि छत्तीसगढ़ अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिपूर्ण है, सरगुजा से लेकर बस्तर तक प्रत्येक स्थानों पर यहाँ के वादियों में…
 04 January 2025
बालोद। जिला प्रशासन द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी के समीप स्थित आॅफिसर क्लब में आज नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस…
 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 02 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं वेयर हाउस का…
 04 January 2025
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 02 जनवरी को डौण्डी विकासखण्ड के प्रवास के दौरान छिंदगांव में मक्का फसल एवं पटेली में एनीकट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने…
 04 January 2025
बीजापुर। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में सभी पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं। संभाग भर के पत्रकार नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इस दौरान…
 04 January 2025
कोरबा। कोरबा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत चिर्रा में आज विधायक रामपुर फूल सिंह राठिया एवं कलेक्टर  अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया…
 04 January 2025
रायगढ़ । रायगढ़ में 3 जनवरी से सरस मेले की शुरुआत हो गई। सांसद लोकसभा राधेश्याम राठिया व सांसद राज्यसभा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सरस…
Advt.