रायपुर
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने आठ प्राचार्य, तीन ग्रंथपाल व आठ क्रीड़ा अधिकारियों के ताबदला आदेश जारी किए।
जारी आदेश के मुताबिक डा. क्षमा ठाकुर ग्रंथपाल शासकीय इंदरू केंवट कन्या
महाविद्यालय कांकेर से शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय नारायणपुर, श्रीमती
जयश्री मंडल ग्रंथपाल शासकीय रामानुजप्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर
महाविद्यालय बैकुंठपुर से शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर तथा
श्रीमती चंद्रकांती वर्मा ग्रंथपाल को शासकीय नारायण राव मेघावले कन्या
महाविद्यालय धमतरी से शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर में
स्वयं के व्यय पर स्थानांतरित किया है।
क्रीड़ा अधिकारी – गोपाल राव शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम से शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर, डा. सुरेश सिंह पवार शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा से शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, डा. प्रमोद कुमार तिवारी शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर से शासकीय जेपी वर्मा पीजी कला / वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर, प्रकाशचंद चंद्रवंशी शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी से शासकीय आदर्श महाविद्यालय रायपुर, सुनील गोलछा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर से ाासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, विश्वास विश्वकर्मा शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज से शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद, डा. अजय सिंह शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर तथा डा. जेके मिश्रा शासकीय गजानंद अग्रवाल पीजी महाविद्यालय भाटापारा से शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज।