पटना में आर्मी बहाली के दौरान भारी भीड़ के चलते हंगामा, अब इस तारीख से होगी भर्ती
Updated on
16-11-2024 05:27 PM
पटना: दानापुर में आर्मी भर्ती के दौरान शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दौड़ में शामिल होने के लिए हजारों अभ्यर्थी पहुंचे थे। भारी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने दौड़ रोक दी, जिससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके अभ्यर्थियों को खदेड़ा, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल भी हुए।
आर्मी भर्ती में लाठीचार्ज
यह घटना आर्मी भर्ती के पांचवें दिन घटी। दानापुर में हो रही इस भर्ती में दो दिन बिहार, दो दिन उत्तर प्रदेश और दो दिन मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए तय थे। शनिवार को बिहार के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ होनी थी, लेकिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से अफरातफरी मच गई।
भारी भीड़ के चलते हुआ सबकुछ- अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना था कि 'दानापुर में दो दिनों की बहाली बिहार के लिए, जबकि दो दिन यूपी और दो दिन एमपी के लिए रखा गया है।" उनका यह भी कहना था कि "यह बहाली ट्यूटोरियल आर्मी की थी और ट्यूटोरियल आर्मी की बहाली बिहार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश उत्तराखंड समेत कई जगहों पर आयोजित की गई है। लेकिन बिहार में व्यवस्था की वजह से भीड़ लगी और हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।'
क्या कहा पुलिस ने
एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कार यह जानकारी दिया कि ओपन रैली में भारी संख्या में अभ्यर्थी आए थे। भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और सहयोगी एजेंसियों की मदद से अभ्यार्थियों को शांत कराया गया और उन्हें यह जानकारी दी गई कि फिजिकल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई और कल होनेवाली परीक्षा को विस्तारित किया गया है। इसे बढ़ाकर 28 नवंबर से भर्ती की जाएगी। उस दिन से जिलेवार भारतीय होगी इसलिए अभ्यार्थियों को घर जाने को कहा गया है। आर्मी इन्फेंट्री के इनरॉलमेंट ऑफिसर द्वारा विस्तारित किया जाने का एक लेटर जारी किया गया है, जिसकी जानकारी एएसपी भानु प्रताप सिंह ने दी। अफवाहें जो फैली उसपर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी की जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की तरफ से कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया है।
पुलिस को भीड़ संभालने के लिए चलानी पड़ी लाठी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही करियप्पा मैदान में इकट्ठा होने लगे थे। देखते ही देखते मैदान और उसके आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
अब 28 नवंबर से बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे। इस घटना के बाद आर्मी भर्ती की प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती 28 नवंबर से की जाएगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसमें 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया गया।बैठक के…
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह एक…
पूरी दुनिया डॉ. मनमोहन सिंह की इकोनॉमिक समझ का लोहा मानती है। कॉलेज में बाकी सब्जेक्ट्स की जगह उन्होंने इकोनॉमिक्स को ही क्यों चुना? इसके पीछे दिलचस्प वाकया है जिसका…
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान…