गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में हो रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनमन योजना के तहत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्य कमार परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पक्के आवास निर्माण की प्रगति, वर्तमान स्थिति एवं पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने आवास से वंचित पीवीटीजी परिवारों का चिन्हांकन कर हितग्राहियों का आवास स्वीकृति कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिये। जिले में जनमन योजना के तहत पीएमजीएसवाय के अंतर्गत 49 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने सड़क निर्माण के कार्यो में भी प्रगति लाते हुए तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में बन रहे दो वनधन विकास केन्द्र, 4 छात्रावास, आंगनबाड़ी एवं बहुउद्देशीय केन्द्र की भी प्रगति की जानकारी ली। प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये कलेक्टर ने पीएचई विभाग को जनजाति परिवारों तक शुद्ध पेयजल की पहुंच, विद्युत विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों तक विद्युतीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के बारे में भी जानकारी लेकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नवीन भगत, परियोजना प्रशासक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।