नई दिल्ली: फूड एग्रीगेटर जोमैटो के शेयरों में आज फिर तेजी दिख रही है। कंपनी के शेयरों में लगातार छठे सत्र में तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत में 15.6% की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को यह कारोबार के दौरान 4.6% तेजी के साथ 284.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल-टाइम हाई लेवल है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने जोमैटो के शेयर की बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 320 रुपये कर दिया है। इससे आज कंपनी के शेयरों में तेजी दिख रही है। यूबीएस ने अपने नोट में कहा कि अगस्त 2024 में मंथ-टु-मंथ बेसिस पर इंडस्ट्री का वॉल्यूम लगभग 2.5% बढ़ा है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि जोमैटो बनाम स्विगी एक पुश-एंड-पुल सीनेरियो है जो Q2FY25 में जारी रहेगा। जोमैटो की Q2FY25 में GMV ग्रोथ तिमाही आधार पर 7% रह सकती है। जोमैटो ने हाल में पेटीएम के इवेंट और मूवी टिकटिंग बिजनस को खरीदने के लिए एक सौदा किया था। इसके बाद जेफरीज और जेपी मॉर्गन जैसी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने भी स्टॉक पर सकारात्मक रुख अपनाया। तभी से जोमैटो के शेयरों में तेजी दिख रही है। इस महीने की शुरुआत में जेपी मॉर्गन ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 208 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये कर दिया था।
कहां तक जाएगी कीमत
एक अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो के लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसका कहना है कि कंपनी ने फूड डिस्ट्रीब्यूशन में कुछ दिलचस्प पहल की हैं। इससे फ़्रैंचाइज़ी और मजबूत होगा तथा वित्त वर्ष 2024-27 में डिलीवरी रेवेन्यू में सालाना 20% ग्रोथ की उम्मीद है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ोतरी के साथ 253 करोड़ रुपये पहुंच गया। 11.50 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.16% तेजी के साथ 283.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।