भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड
चैंपियन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने शुभमन गिल को अगले साल
होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी का प्रबल
दावेदार बताया है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे तो शिखर धवन का क्या होगा...?
40
साल के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का मानना है कि शुभमन गिल 2023 में भारत
में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार
हैं। गिल बांग्लादेश में चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं
है, लेकिन वे न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम में शामिल थे।
शुभमन के प्रदर्शन में निरंतरता
युवराज ने PTI से कहा,
'शुभमन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है।
मुझे लगता है कि वह 2023 विश्वकप में भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के
लिए प्रबल दावेदार है। मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में वह दिग्गज
खिलाड़ी बनेगा।'
युवी 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले
चुके हैं और पंजाब के युवा क्रिकेटरों के लिए मेंटॉर (मार्गदर्शक) की
भूमिका निभा रहे हैं। इनमें गिल भी शामिल हैं।
गिल ने युवी से ट्रेनिंग ली
कोविड-19 के कारण 2020 में
लॉकडाउन के दौरान शुभमन ने युवराज के साथ समय बिताया और पंजाब के वर्तमान
कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय टीम
के इस पूर्व ऑलराउंडर से क्रिकेट के गुर सीखे।
सिलेक्टर्स को हटाने पर 'नो कमेंट'
सिक्सर
किंग ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन और सिलेक्टर्स को
हटाने के सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने इन मामलों पर टिप्पणी करने से
इनकार कर दिया।
क्रिकेटर प्रशासक बनने के लिए तैयार
युवराज
ने क्रिकेटर प्रशासक बनने के लिए संकेत देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि
भविष्य के गर्त में क्या छिपा है, लेकिन अगर मैं देश में खेल के विकास में
योगदान दे सकता हूं तो इसमें मुझे कोई गुरेज नहीं। यह केवल क्रिकेट नहीं
है, बल्कि मैं देश में खेलों के विकास में योगदान देना पसंद करूंगा।