विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर में जीते हरियाणा-राजस्थान:शमी को 3 विकेट, फिर भी हारा बंगाल

Updated on 10-01-2025 03:16 PM

विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, इसके बावजूद टीम को 72 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 और 12 जनवरी को खेले जाएंगे। राजस्थान का सामना विदर्भ और हरियाणा का गुजरात से होगा। बाकी 2 क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के सामने पंजाब और कर्नाटक के सामने बड़ौदा होगी।

प्री क्वार्टर फाइनल 1: हरियाणा vs बंगाल

मोती बाग स्टेडियम में बंगाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हरियाणा से ओपनर्स अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। पार्थ वत्स और निशांत सिंधु ने फिफ्टी लगाई। आखिर में राहुल तेवतिया ने 29 और सुमित कुमार ने 41 रन बनाकर स्कोर 9 विकेट पर 298 रन तक पहुंचा दिया।

बंगाल के लिए शमी ने 10 ओवर फेंके और 61 रन देकर 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार को 2 सफलताएं मिलीं। 1-1 विकेट सयन घोष, प्रदिप्ता प्रमणिक, कौशिक मैती और करण लाल को मिला।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा बंगाल 

बंगाल ने बड़े टारगेट के सामने अच्छी शुरुआत की। ओपनर्स ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान सुदीप कुमार घरामी 36 रन बनाकर आउट हुए और उनकी अभिषेक पोरेल के साथ 70 रन की पार्टनरशिप टूटी। पोरेल ने 57 रन बनाए, उनके विकेट के वक्त स्कोर 147/3 था।

पोरेल के जाते ही बंगाल की टीम बिखर गई। अनुस्तुप मजुमदार ने 36 और करण लाल ने 28 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके और टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर सिमट गई। हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट निशांत सिंधु और अंशुल कम्बोज को मिले। जबकि अमन कुमार, सुमित कुमार और अमित राणा के हाथ 1-1 सफलता लगी।

प्री क्वार्टर फाइनल 2: तमिलनाडु vs राजस्थान

कोटाम्बी स्टेडियम में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया, सचिन यादव 27 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अभिजीत तोमर ने 111 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 60 रन की पारियां खेल दीं। कार्तिक शर्मा ने 35 रन बनाए और स्कोर 250 के करीब पहुंचा।

अच्छी शुरुआत के बाद भी राजस्थान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। संदीप वॉरियर और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले, वहीं त्रिलोक नाग के हाथ एक सफलता आई।

आखिरी ओवर में बिखरा तमिलनाडु

तमिलनाडु को 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। तुषार राहेजा 7वें ओवर में 11 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बूपती कुमरा खाता भी नहीं खोल सके। बाबा इंद्रजीत ने फिर नारायाण जगदीसन के साथ स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जगदीसन 65 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद इंद्रजीत भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

विजय शंकर ने फिर मोहम्मद अली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। अली 34 रन बनाकर आउट हुए, यहीं से तमिलनाडु का बिखरना शुरू हो गया। शंकर एक एंड पर खड़े रह गए, उनके सामने विकेट गिरने लगे। आखिर में शंकर भी 49 रन बनाकर बोल्ड हो गए। चक्रवर्ती ने 18 रन बनाकर फाइट की, लेकिन टीम 48वें ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई और हरियाणा ने 19 रन से मैच जीत लिया।

अभिजीत तोमर प्लेयर ऑफ द मैच 

राजस्थान के लिए सेंचुरी लगाने वाले अभिजीत तोमर दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 111 रन की पारी खेली। वहीं पहले मैच में पार्थ वत्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने फिफ्टी लगाने के साथ 3 विकेट भी लिए थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
Advt.