ऐसे बनाए एक लाख के 4.35 करोड़ रुपये
इस शेयर ने काफी कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसने 5 साल में करीब 43536 फीसदी रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत 1.43 रुपये थी। अगर आपने इसमें 5 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम आज 4.35 करोड़ रुपये होती। यानी एक लाख रुपये के निवेश पर ही आप 5 साल में करोड़पति हो चुके होते।