भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। उसने सीनियर टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हरियाणा की शेफाली वर्मा को टीम का कप्तान चुना गया है।
दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहली बार महिलाओं के अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। यह टूर्नामेंट अगले साल 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप खेलने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा रही है। ऐसे में बोर्ड ने सीरीज के लिए अलग से टीम घोषित की है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 दिसंबर से होगा। जबकि आखिरी मुकाबला 4 जनवरी 2023 को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम
शेफाली
वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी
त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु
(विकेटकीपर) , सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता
साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 विमेंस टीम
शेफाली
वर्मा (कैप्टन), श्वेता सहरावत (वाइस कैप्टन), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी
त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (
विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता
साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।