बैंकों की तरह क्या अब LIC में भी होगी डिजिटल क्रांति? इस बड़े बदलाव के लिए इंफोसिस को दी जिम्मेदारी

Updated on 16-09-2024 04:35 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रही है। इसके लिए कंपनी ने देश की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस से हाथ मिलाया है। ऐसे में एलआईसी के ग्राहक बैंकों की डिजिटल सेवा की तरह एलआईसी में भी डिजिटल सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। एलआईसी के ग्राहकों को अभी तक कई तरह की सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए होम ब्रांच जाना पड़ता है। वहीं इसके उलट बैंक के ग्राहक ऐसी कई सेवाएं देश की किसी भी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं। इसके लिए होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

इंफोसिस देश के कई बैंकों और दूसरे संस्थानों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। इंफोसिस का SaaS (Software-as-a-Service) सॉफ्टवेयर कई बैंक इस्तेमाल करते हैं। वहीं ऑइल एंड गैस सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियां भी इंफोसिस की ओर से तैयार किया गया सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करती हैं। इनके अलावा हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग समेत कई और सेक्टर में भी इंफोसिस के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते हैं। एलआईसी ने एक प्रेस रीलीज जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है।

एलआईसी के लिए क्या करेगी इंफोसिस?


एलआईसी DIVE (Digital Innovation and Value Enhancement) नाम से एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम शुरू किया है। एलआईसी का प्लान DIVE प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से अपने कस्टमर, फील्ड फोर्स, पार्टनर और एम्प्लॉई को नया अनुभव देना है। एलआईसी ने अपने इस नए और अत्याधुनिक नेक्स्टजेन डिजिटल प्लेटफॉर्म DIVE के निर्माण के लिए इंफोसिस को नियुक्त किया है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म मॉड्यूलर फ्लेक्सिबल और क्लाउड-नेटिव होगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • यह प्लेटफॉर्म एलआईसी के लिए कस्टमर एंड सेल्स सुपर ऐप, पोर्टल और डिजिटल ब्रांच जैसे हाई वैल्यू वाले बिजनस एप्लिकेशंस के निर्माण की नींव रखेगा।
  • कस्टमर को इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड डिजिटल इंश्योरेंस समेत कई तरह की सेवाएं मिलेंगी।
  • इस प्लेटफॉर्म के जरिए ब्रांच एम्प्लॉई के लिए डिजिटल फ्रंट-एंड प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।

नई टेक्नॉलजी इस्तेमाल करने पर जोर


इस बारे में एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि उनका लक्ष्य एलआईसी को जीवन बीमा समाधान प्रदान करने वाली ऐसी संस्था में बदलना है जो टेक्नॉलजी के इस्तेमाल पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों समेत अन्य को विश्व स्तरीय डिजिटल सुविधाएं देने के लिए एलआईसी ने इंफोसिस के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि टेक्नॉलजी हमें अपने ग्राहकों के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त करने और देश के एडवांस डिजिटल इको-सिस्टम का लाभ उठाकर बेहतर सेवा देने में मदद कर सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…
 09 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…
Advt.