सलमान खान और आमिर खान 30 साल बाद फिर साथ करेंगे फिल्म? प्रोडक्शन हाउस ने दिया हिंट तो फैंस हुए क्रेजी
Updated on
22-08-2024 05:23 PM
सलमान खान और आमिर खान जब 'अंदाज अपना अपना' में नजर आए थे, तो तहलका मचा दिया था। दोनों की जोड़ी के साथ-साथ फिल्म भी कल्ट क्लासिक बन गई। इसके बाद से सलमान और आमिर ने किसी फिल्म में काम नहीं किया, और फैंस इंतजार ही करते रह गए। पर ऐसा लगता है कि अब सलमान और आमिर 30 साल बाद एक फिल्म में साथ आने वाले हैं। ऐसा आमिर खान प्रोडक्शन्स के एक पोस्ट से लग रहा है। फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सच में सलमान और आमिर 30 साल बाद साथ आ रहे हैं?