'इमरजेंसी' की रिलीज से ठीक पहले कंगना को हुआ 'गलती' का एहसास, बोलीं- इसे OTT पर लाते तो बेहतर होता
Updated on
09-01-2025 02:59 PM
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू कर रही हैं। वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर होने के साथ ही इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं। सेंसर बोर्ड के साथ भी सर्टिफिकेट के लिए मेकर्स की एक लंबी लड़ाई हुई है। हालांकि, दिलचस्प है कि अब जब फिल्म की रिलीज में महज एक हफ्ते की दूरी है, कंगना ने एक बयान दिया है। एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद का मनाना है कि 'इमरजेंसी' को थिएटर में रिलीज करने का फैसला एक 'गलती' है।