क्या रोहित शर्मा सुधारेंगे पहले वनडे की भूल, दूसरे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान

Updated on 21-01-2023 06:39 PM
रायपुर: न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा। रायपुर शहर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है दूसरा मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। सीरीज जीतने की कवायद में जुटे भारत को अपने मिडिल ऑर्डर से अधिक रन और डेथ ओवर्स में गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पहले मुकाबले में मिली जीत में बल्लेबाजी में शुभमन गिल तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी। गिल ने सबसे कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
ईशान किशन को उठाना होगा मौके का फायदा
    न्यूजीलैंड से पहले ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं अब जब केएल राहुल टीम से बाहर हैं तो ईशान को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल रहा है। ऐसे में ईशान की कोशिश होगी कि वह अपनी छाप छोड़े और टीम में जगह को पक्की करें। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।
    इसके अलावा हार्दिक पंड्या को भी बैट से जोर लगाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में हैं और उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिली है लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग में है। पहले वनडे में गेंदबाज उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था क्योंकि वह बल्लेबाजी में बेहतर विकल्प हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट को जल्द ही फैसला करना होगा कि उसे एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो बल्लेबाजी कर पाए या ऐसा विशेषज्ञ गेंदबाज जो अपनी अतिरिक्त गति से विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके। साथ ही बीच के ओवरों में भी विकेट हासिल कर सके।

    न्यूजीलैंड करेगा पलटवार

    भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद न्यूजीलैंड ने वापसी होगी की थी, उससे यह साफ है दूसरे वनडे में वह पलटवार करने से नहीं चूकेगा। पहले वनडे में कीवी टीम के माइकल ब्रेसवेल ने सातवें नंबर पर आकर 140 रनों की बेहतरीन पारी और मैच को लगभग भारत से दूर कर दिया था। हालांकि सातवें नंबर पर खेलने उतरे माइकल ब्रेसवेल और आठवें नंबर पर उतरे मिचेल सैंटनर टीम को हार की कगार से वापसी कराएं।
    वहीं फिन एलन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम को ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो एक छोर संभाले रखे। गेंदबाजी विभाग में हेनरी शिप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के खिलाफ गिल ने आसानी से रन जोड़े थे और ये तीनों अपनी गेंदबाजी में अधिक सटीकता लाना चाहेंगे। यह देखना होगा कि स्पिनर ईश सोढ़ी इस करो या मरो के मुकाबले के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं।

    कोहली के नाम दर्ज हो सकता है विराट रिकॉर्ड

    टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली न्यूजीलैंड से पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने करियर का 44 वां शतक जड़ा था। हालांकि कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में वह सस्ते में निपट गए। वहीं अब दूसरे मैच में विराट के पास मौका है कि वह इंटरनेशनल करियर में एक खास मुकाम को हासिल करें।

    विराट कोहली अगर दूसरे वनडे मैच में 111 रन बनाते हैं उनके इंटरनेशनल करियर में 25000 रन पूरे हो जाएंगे। क्रिकेट के इतिहास में कोहली ऐसा करने वाले वह छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। खास बात यह होगी कि विराट के मौका होगा कि यह उपलब्धि वह सबसे कम मुकाबलों (489) में हासिल कर सकते हैं। भारत के लिए उनके अलावा सचिन तेंडुलकर ही केवल यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। सचिन सर्वाधिक इंटरनेशनल रन (34357 रन, 664 मैच) के मामले में टॉप पर हैं।
    भारत बनाम न्यूजीलैंड, हेड टू हेड

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक एक दूसरे कुल 114 मुकाबलों में भिड़ चुकी है और दोनों के बीच का टक्कर कांटे का रहा है। 114 वनडे में 56 बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पटखनी दी है जबकि कीवी टीम को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 7 मैच ऐसे रहे जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सकता जबकि दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा।

    इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर

    न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के पास मौका होगा कि वह वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करें। रोहित शर्मा के पास मौका है कि वह 6 सिक्स लगाकर वनडे में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे करे। जयसूर्या के नाम वनडे में 270 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है।

    इसके अलावा मोहम्मद शमी गेंदबाजी में कमाल दिखा सकते हैं। शमी के पास मौका होगा कि वह 4 विकेट झटक कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट के आंकड़े को पार करें।

    पिच और मौसम का हाल

    रायपुर के नए स्टेडियम की पिच पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। बल्लेबाजों की मददगार पिच रहने की संभावना है। स्पिनर्स को इससे मदद मिल सकती है। मैच के दौरान औसत तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा।

    संभावित प्लेइंग XI

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

    न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिप्ले, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्युसन।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
     11 January 2025
    विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
     11 January 2025
    भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
     11 January 2025
    बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
     10 January 2025
    आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
     10 January 2025
    विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
     10 January 2025
    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
     10 January 2025
    भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
     10 January 2025
    सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
    Advt.