करणवीर मेहरा करेंगे शिल्पा शिंदे से शादी? 'बिग बॉस 18' में जाने और कास्टिंग काउच पर भी किया खुलासा

Updated on 26-09-2024 11:57 AM
'पवित्र रिश्ता' से लेकर 'बहनें' और 'पुकार' जैसे तमाम टीवी शोज और फिल्मों से वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके एक्टर करणवीर मेहरा 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के पहले फाइनलिस्ट बनें। उन्होंने इस शो को करने के बाद जितना नेम-फेम हासिल किया, उसके बाद तो वह चारों तरफ छाए हुए हैं। उन्होंने 'नवभारत टाइम्स' से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में जाने, शिल्पा शिंदे संग अपने रिश्ते से लेकर 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर के बारे में क्या-क्या कहा, जानिए-

'खतरों के खिलाड़ी 14' का सफर कैसा रहा?


बहुत ही बढ़िया जर्नी थी। मैं तो उनको बोल चुका हूं कि अगली बार मेरे को फ्री में भी लेकर चलना हो तो ले चलना। इतने ज्यादा मजे किए हैं हमने। बहुत अच्छे दोस्त बनाए और बहुत मजेदार स्टंट्स थे। बहुत अच्छी लोकेशन थी। थोड़ी गर्मी थी लेकिन सब हो गया क्योंकि हर स्टंट के बाद कहीं न कहीं हम पानी में ही गिर रहे थे। तो बहुत मजेदार था सब।

आप इंडस्ट्री में 2005 से हैं, मगर जितना इन दो महीने में करणवीर मेहरा का नाम सुनने को मिला, वो शायद पहले नहीं मिला। इस पर क्या कहेंगे?


मैं पहले थिएटर कर रहा था। स्कूल टाइम से ही थिएटर में एक्टिव था। कॉलेज टाइम में बैरीजॉन के साथ चला गया तो थिएटर में तो काफी पहले से ही था। थिएटर और स्पोर्ट्स में ही ज्यादा था। पढ़ाई में कम था। एक्टिंग और स्टेज से लेना देना तो काफी पहले का है। और मैं कभी लाइम-लाइट के पीछे भागा नहीं। मैं अपना काम करता रहा। और ये तो होना ही था, आज नहीं तो कल। और ये बहुत ट्रांजिट फेज है। कल कोई फिर भूल जाएगा। परसों फिर याद कर लेगा। तो मैं इस चीज से ऊपर निकल चुका हूं कि लोग आज पूछ रहे हैं तो कल नहीं भी पूछेंगे। परसों फिर पूछेंगे। मुझे काम में मजा आना चाहिए जो मैं काम कर रहा हूं और मैंने 19 सालों में या उसके पहले जो थिएटर भी किया है तो मजे ही किए हैं बस। ये काम मैंने मजे के लिए किया है। और मजे मैं बचपन ले ही ले रहा हूं।

'खतरों के खिलाड़ी 14' के बाद आपका नाम 'बिग बॉस 18' के लिए भी आ रहा है?


नाम तो हर साल आता है। पिछले 10 साल से आ रहा है। आपको क्या लगता है? करना चाहिए मुझे? अगर हां तो मैं फिर उनसे पैसे और ज्यादा मांग लेता हूं। अगर आप भी देखना चाह रहे हैं तो। अभी ऐसा कुछ साइन नहीं किया है। बातें तो हर साल होती हैं। और बिग बॉस वाले लास्ट मिनट तक टांगे रहते हैं कि अच्छा इसको करें, उसको करें। लेकिन मुझे लगता है कि बिग बॉस से बड़ा खतरों का खिलाड़ी है। इमोशनल-मेंटल ये सब, तो थोड़ा डर जाता हूं मैं।

'खतरों के खिलाड़ी 14' का ऑफर आपको इसी साल मिला था या फिर हर साल आया और आप कर नहीं पाए।


खतरों का एक बार पहले आया था लेकिन डेट्स मैच नहीं कर पाईं और एक बार इस साल। मेरा बहुत मन था करने का शुरुआत से ही। तीन-चार साल बाद उन्होंने पूछा तो मैंने कहा यस-यस बिलकुल। पहले उन्होंने पूछा था कि फ्री हो? तो मैं फ्री नहीं था तब। मैं कुछ शूटिंग वगैरह कर रहा था। लेकिन मैं फिर भी करना चाहता था। तो ऐसा है न कि आधे रास्ते में प्रोड्यूसर को धोखा नहीं दे सकते हैं, जो कर रहे हैं वो करना पड़ेगा। उस बार तो नहीं कर पाया था और इस बार तो मैं फ्री भी था। तो सब सही से हो गया।

'खतरों के खिलाड़ी 14' के बाद लाइफ में कितना बदलाव आया? किस तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं?


बदलाव तो मुझे ऐसा कुछ खास लगा नहीं। लेकिन अगर काम के लिए देखा जाए तो बहुत सारे मौके खुल गए हैं। लोग बहुत कुछ ऑफर कर रहे थे लेकिन मैं जो करना चाहता हूं तो वो लोग मुझे पहले से ही जानते हैं। जो जैसा काम करता हूं, वो तो अभी चल ही रहा है। कुछ और लोग आ रहे हैं लेकिन मैं करना नहीं चाह रहा उनके साथ। मैं जिन्हें पसंद करता हूं उनके साथ ही काम करना पसंद भी करता हूं।

अभी मेरा एक म्यूजिक वीडियो भी आ रहा है। मैंने कभी नहीं किया था म्यूजिक वीडियो। ये चेंज हुआ है। मुझे पसंद नहीं है और ये मुझे बचकांड सी चीज लगती है। तो जो कर रहा हूं वो नुसरत फतेह अली खान साहब जी का गाना है। और ज्योति नूरां जी ने गाया है। मेरा प्रोड्सर दोस्त है वैभव, उसने कहा करना चाहिए। जब सब कहानी कॉन्सेप्ट सब सुना तो कहा कि ये करना है मेरे को। एक कहानी है, कोई लिप्सिंग नहीं है और बहुत जबरदस्त है। उदयपुर में शूट किया है।

आपका और शिल्पा शिंदे का बॉन्ड शो में अच्छा देखने को मिला। और आपने कई बार उन्हें लाइफ पार्टनर भी बनने को कहा। तो इस पर क्या कहेंगे?


आपको कैसा लगा? फन वे में कहा या फिर कुछ और? अगर सीरियस लगा तो ठीक है। कर लेंगे शादी, कराओ बात हमारी फिर। मेरी तरफ से बात कर लो आप। अगर वो मानती है तो। मैं तो अब थर्ड हैंड जवान हो गया हूं। वो भी पुरानी ही है। हो जाएगी हमारी सेटिंग, मुझे लगता है, अगर आप चाहोगे तो। वैसे बहुत पुरानी दोस्त है मेरी और बहुत मजा आता है मुझे उसकी टांग खींचने और मजे करने में। और जाहिर सी बात है कि ये सब फन के लिए ही होता है। लेकिन आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। वैसे भी इंडस्ट्री में लोग बोलते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं। तो चलने दो अगर चल रहा है तो।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
 09 January 2025
सलमान खान के खिलाफ अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली सोमी अली खान इस वक्त किसी और वजह से चर्चा में हैं। सोमी अली के मन में…
 09 January 2025
टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनका परिवार भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद चर्चा में है। मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका…
 09 January 2025
सोशल मीडिया सेंसेशन और 'लॉकअप गर्ल' से मशहूर अंजलि अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अपनी शादी को लेकर अंजलि ने खुद कन्फर्म किया है।…
 08 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब नजदीक है। विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में…
 08 January 2025
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्‍शन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर…
 08 January 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
Advt.