5 अक्टूबर से शुरू 'बिग बॉस 18'
'बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसे सलमान होस्ट करेंगे। इस बार जिन सेलेब्स को मेकर्स ने अप्रोच किया है, वो हैं- सुरभि ज्योति, कनिका मान, सोमी अली, समीरा रेड्डी, अर्जुन बिजलानी, जान खान, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, दीपिका आर्य, अंजलि आनंद, और मानसी श्रीवास्तव। हाल ही 'स्त्री 2' के सरकटा यानी सुनील कुमार ने भी बताया था कि उन्हें 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है।