सोनाक्षी सिन्हा क्यों बेच रही हैं अपना घर? जहां शादी की, उसे बेचने के पीछे कहीं ये कारण तो नहीं!
Updated on
23-08-2024 05:19 PM
हाल ही में मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा के भव्य घर की बिक्री की चर्चा जोरों पर है। बांद्रा वेस्ट में स्थित यह घर वही है जहां एक्ट्रेस ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी ने अब एक नया घर खरीदा है। हालांकि, उनका इसे लेकर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन उनके करीबी एक सूत्र ने कहा, 'सोनाक्षी ने उस बिल्डिंग में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है जिसे जहीर ले रहे हैं।' बता दें कि, जहीर ने 'द नोटबुक' (2019) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, एक ऐसे परिवार से हैं जो एक कंस्ट्रक्शन बिजनेस चलाता है।