रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव से क्यों कहा, 'मुझे अब कुछ नहीं बोलना तेरे बारे में'

Updated on 21-12-2022 06:33 PM
सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक ही डोमेस्टिक टीम मुंबई के लिए खेलते हैं. इसके साथ ही दोनों आईपीएल में भी एक ही टीम मुंबई इंडियंस में कई सालों से एक साथ खेल रहे हैं. ऐसे में जाहिर है कि सूर्यकुमार यादव के बारे में उनसे बेहतर कोई जानता हो. क्रिकेट के खेल में सूर्य का उदय रोहित शर्मा ने बेहद करीब से देखा है. ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का डोमेस्टिक क्रिकेट, आईपीएल, और टीम इंडिया का सफर काफी शानदार रहा है और साल 2022 तो उनके लिए बेहद खास रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया, ”रोहित (शर्मा) ही एक हैं, जिन्होंने मुझे बहुत लंबे समय से देखा है. लेकिन इस सीजन में उन्होंने इतनी पारियां देखीं कि एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. कुछ खेलों में उन्होंने कहा- मुझे अब कुछ बोलना नहीं अभी तेरे बारे में.” उन्होंने कहा, ”मेरे रोहित के साथ अच्छे संबंध हैं, इसलिए मैं उनसे बात करता हूं. मैं अपने विचार देता हूं और उनका विचार भी लेता हूं.”

रोहित ने टी20 विश्व कप के दौरान मजाक में कहा था कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव के पास कोई सामान नहीं होता है, लेकिन जब भी वह ट्रेवल करते हैं तो अपने साथ बहुत सारे सूटकेस ले जाते हैं. रोहित के बयान के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमा ने कहा था कि उन्हें मौसम को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कपड़े पहनने पड़ते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने कहा था, ”मेरी पत्नी मेरे साथ ट्रेवल करती है. इसलिए कुछ सूटकेस और जुड़ जाते हैं, खासकर जब हम विदेश यात्रा कर रहे होते हैं. यहां ठंडा या गर्म मौसम हो सकता है. अलग-अलग आउटफिट के लिए शूज हैं. उनका (रोहित) क्या मतलब था कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो क्या मेरे पास एक्स्ट्रा सामान था? मैंने उनसे कहा था कि प्लानिंग के हिसाब से मेरे पास एक्स्ट्रा सामान है. मैं उसे वहीं पर छोड़ देता हूं. जब मैं मैदान पर होता हूं तो मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोचता. और चाहे मैंने स्कोर किया हो या नहीं, मैं वापस आने के बाद किसी के साथ क्रिकेट पर चर्चा नहीं करता, जब तक कि हम खिलाड़ी एक साथ नहीं बैठते.”



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.