149 रन बनाने के बाद भी क्यों पाकिस्तान ने टेके घुटने? भारत की जीत की 4 वजहें

Updated on 13-02-2023 07:09 PM
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए यह बता दिया कि वह न केवल पुरुष बल्कि महिला क्रिकेट में भी उससे बीस है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से थी। फैंस की इस पर निगाहें थीं। मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए तो लगा वह भारत को फाइट देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर रहते 7 विकेट से मैदान मार लिया। 
भारतीय टीम की गजब बैटिंग, रोड्रिग्ज-शेफाली के बार ऋचा की धाक
भारत को जब 150 रनों का विशाल लक्ष्य मिला तो लगा पाकिस्तान दबाव में ला देगा। स्मृति मंधाना मैदान पर थीं नहीं और हरमन भी फिटनेस से जूझ रही थीं। ऐसे में पाकिस्तान के पास मौका भी था, लेकिन यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा की लेफ्ट-राइट ओपनिंग जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दी। इस जोड़ी ने 5.3 ओवरों में 38 रन जोड़े। शेफाली (33) अच्छी पारी खेलकर आउट हुईं तो हरमन का बल्ला निराश कर गया, लेकिन यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज (38 गेंदों में नाबाद 53 रन) और ऋचा घोष (20 गेंदों में नाबाद 31 रन) ने मोर्चा संभाला और एक ओवर पहले ही जीत दिला दी।

पाकिस्तान की गेंदबाजी का फ्लॉप होना
पाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी भारत के आगे बैटिंग रहती है, लेकिन उसने इस डिपार्टमेंट तो अच्छा किया पर बॉलिंग में वो धार नहीं दिखी। फातिमा सना को 4 ओवर में 42 रन पड़े तो स्टार स्पिनर निदा दार की भी भारतीय बैटरों ने जमकर सुताई की। उन्होंने 36 रन खर्च किए। इन दोनों को विकेट नहीं मिला। अनवर ने भी 3 ओवर में 33 रन खर्च किए, जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

बिसमाह मारूफ की कप्तानी में नहीं दिखी धार
बिसमाह मारूफ ने बैटर के रूप में अपनी पूरी भूमिका अदा की। उन्होंने हाईटेंपर मुकाबले में 55 गेंदों में 7 चौके के दम पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली, लेकिन कप्तानी में वह कमाल नहीं दिखा सकीं। DRS के कुछ अजब-गजब फैसले हुए तो टीम का मनोबल और भी डाउन हुआ। इसका फायदा भारतीय टीम को मिला, जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुकी है। टीम की फील्डिंग अच्छी थी, लेकिन आखिरी समय में फील्ड पोजिशन कुछ खास नहीं दिखा। यही वजह है कि 18वें और 19वें ओवर में 3-3 चौके पड़े।
सिद्रा अमीन और मुनीबा की धीमी बैटिंग
इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान ने 149 रन बनाए, जो कहीं से भी आसान नहीं था, लेकिन वह कम से कम 20 रन और बना सकती थी। दरअसल, ओपनर मुनीबा अली ने 12 रन बनाने के लिए 14 बॉल खेलीं, जबकि सिद्रा अमीन ने 18 गेंदों में 11 रन ही बनाए। दूसरी ओर, कप्तान बिसमाह ने 68 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह जेमिमा के अंदाज में नहीं थे। जेमिमा ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोके, जिसने असली इम्पैक्ट डाला।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.