नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत मुकाबल खेला जा रहा है। मुकाबले का पहला दिन रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा के नमा रहा था। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय ने एक ट्वीट करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर गुस्सा उतारा है। उनका कहना है कि कुछ मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी साउथ के प्लेयर्स की तारीफ नहीं करते हैं।30 जनवरी को इंटरनेशनल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले मुरली विजय ने इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना की थी। अब उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी साउथ के खिलाड़ियों की कभी तारीफ नहीं करते हैं। उन्होंने साथ ही #showsomelove #equality #fairplayforall लिखा और BCCI और संजय मांजरेकर को टैग कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों कहा यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन एक फैने ट्वीट का रिप्लाय करते हुए एक आंकड़ा शेयर किया, जिसमें 50 को 100 में कन्वर्ट करने के मामले में मुरली विजय का प्रतिशत रोहित शर्मा से बेहतर दिया रहा है। फैन ने दावा किया कि जब यह स्टे्टस दिखाए जा रहे थे तो कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने मुरली की तारीफ नहीं की थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुरली विजय इस बात से नाराज हैं।इससे पहले उन्होंने कहा था कि 30 के पार होते ही खिलाड़ियों को भारत में बूढ़ा मान लिया जाता है। उन्होंने डब्ल्यूवी रमन के एक शो में कहा था- मैं लगभग बीसीसीआई (मुस्कान) के साथ काम कर चुका हूं और विदेशों में अवसरों की तलाश कर रहा हूं। मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।उन्होंने आगे कहा- भारत में 30 के बाद यह एक टैबू (मुस्कुराहट) है। मुझे लगता है कि लोग हमें 80 साल के बुजुर्ग के रूप में सड़क पर चलते हुए देखते हैं। मीडिया को भी इसे अलग तरीके से संबोधित करना चाहिए। मुझे लगता है कि आप अपने 30 के दशक में चरम पर हैं। अभी यहां बैठकर मुझे लगता है कि मैं जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर सकता हूं, कर सकता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मौके कम थे और मुझे बाहर मौके तलाशने पड़े। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया तो कप्तान रोहित शर्मा ने तो ट्वीट करके उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, लेकिन BCCI की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया। रोचक बात यह है कि इसके बाद जोगिंदर शर्मा ने संन्यास लिया तो BCCI की ओर से ट्वीट किया गया था।