याह्या सिनवार की मौत के बाद कौन लेगा उसकी जगह? हमास के ये शीर्ष नेता हैं दावेदार, जानें इनके बारे में

Updated on 18-10-2024 01:17 PM
तेल अवीव: हमास के खिलाफ एक साल से ज्यादा समय से शुरू किए अभियान में इजरायल को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। इजरायली सैनिकों ने हमास के चीफ और इजरायल के ऊपर किए गए सबसे बड़े हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया। सिनवार की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने 'हिसाब चुकता कर लिया' है लेकिन चेतावनी दी कि 'अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ' है। याह्या सिनवार की मौत ने गाजा में युद्ध के भविष्य के बारे में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल यह है कि हमास के नेता के रूप में उसकी जगह कौन लेगा?
माना जाता है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधकों के बीच समझौते के बीच सिनवार बाधा बना हुआ था। ऐसे में सिनवार की मौत ने बातचीत फिर से शुरू होने के बारे में उम्मीद को बढ़ावा दिया है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास में सिनवार की जगह कौन लेगा। हमास के अगले नेता के लिए ये कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं।

महमूद अल-जहर


द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, महमूद अल-जहर हमास के संस्थापक और वरिष्ठ सदस्यों में शामिल है। उसे भी रूढ़िवादी माना जाता है। अल-जहर को साल 2006 में फिलिस्तीनी विधान परिषद (PLC) के लिए चुना गया था। उस साल हमास की चुनावी जीत के बाद समूह के पहले विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। 1992 और 2003 में इजरायल ने उसकी हत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया था।

मोहम्मद सिनवार

याह्या सिनवार का भाई मोहम्मद सिनवार भी उसकी जगह लेने के लिए संभावित नामों में शामिल हैं। उसका उत्तराधिकारी बनना संभवतः याह्या के ही रुख को जारी रखने का संकेत होगा। एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि अगर मोहम्मद को चुना जाता है तो बातचीत पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। एक पूर्व अधिकारी ने उसे अपने भाई के जैसा ही 'कट्टर विचारधारा' वाला बताया।

मूसा अबू मरजौर्क


यूरोपीय विदेश संबंध परिषद के अनुसार, मूसा अबू मरजौर्क मुस्लिम ब्रदरहुड की फिलिस्तीनी शाखा को बनाने में मदद की थी, जिसने आगे चलकर हमास का गठन किया। वह हमास के शीर्ष राजनीतिक ब्यूरो में शामिल है। 90 के दशक में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में उन पर आतंकी हमलों की फंडिंग करने और संगठित करने में मदद करने का आरोप लगाया था। 1990 के दशक में उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। लगभग दो साल जेल में बिताने के बाद एक समझौते के बाद अमेरिका ने उसे जॉर्डन निर्वासित कर दिया था।

खलील अल-हय्या


हमास के कतर स्थित राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य के रूप में खलील अल हय्या वर्तमान में दोहा में रहता है। वह इजरायल के साथ युद्धविराम वार्ता में हमास की तरफ से मुख्य वार्ताकार रहा है। सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि खलील अल-हय्या वह शख्स है, जिसे अमेरिका संघर्ष विराम वार्ता में देखना चाहता है। एसोसिएटेड प्रेस ने अगस्त में बताया था कि अल-हय्या को हमास के पूर्व नेता इस्माइल हानिया के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा था। बाद में सिनवार को हानिया का उत्तराधिकारी बनाया गया। 2007 में हय्या के गाजा स्थित घर पर हवाई हमला किया गया था, जिसमें उनके परिवार के सदस्य मारे गए थे।

खालिद मशाल


खालिद मशाल 2006 से शुरू होकर एक दशक से भी ज्यादा समय तक हमास के नेता रहे। हालांकि, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के पूर्व नेता रहे मशाल का दोबारा चुना जाना मुश्किल होगा। उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ पिछले विद्रोह का समर्थन किया था, जिसके कारण ईरान के साथ उनके मतभेद पैदा हो गए थे। 90 के दशक में मशाल की हत्या का प्रयास किया गया था,लेकिन वे बच गए थे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.