कौन है 'पंड्या स्टोर' की ये हसीना, जो 'बिग बॉस 18' में मचाएंगी धमाल, दीपिका कक्कड़ से है कनेक्शन
Updated on
02-10-2024 01:52 PM
'बिग बॉस 18' के प्रीमियर में अब बस तीन-चार दिन ही रह गए हैं। छह अक्टूबर से सलमान खान 18 नए सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ नए सीजन का धमाकेदार आगाज करेंगे। मेकर्स काफी वक्त से सिलेब्रिटीज को शो के लिए अप्रोच कर रहे थे, और अब उनके नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। जहां निया शर्मा 'बिग बॉस 18' की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, वहीं अब एलिस कौशिक का भी नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। एक्ट्रेस एलिस कौशिक का 'बिग बॉस 12' की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ के साथ खास कनेक्शन है।दीपिका कक्कड़ की बहन का रोल, बुलाती हैं दीदी
एलिस कौशिक टीवी शो 'पंड्या स्टोर' में रावी पंड्या के किरदार में नजर आईं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे टीवी शोज में काम किया। तभी से वह और दीपिका खास दोस्त बन गईं।