फुटबॉल वर्ल्डकप के मजबूत दावेदार कौन

Updated on 19-11-2022 05:22 PM

फुटबॉल विश्व कप के 20 नवंबर से कतर में शुरू होने के साथ ही दुनिया फुटबॉल के बुखार में जकड़ने जा रही है। पहली बार किसी अरब देश में हो रहे इस विश्वकप मुकाबले में दुनिया की दिग्गज 32 टीमें खिताब के लिए जूझेंगी। इनमें 2018 की चैंपियन टीम फ्रांस खिताब पर कब्जा बनाए रखने का प्रयास करेगी तो बाकी टीमें उसकी जगह पहुंचने की कोशिश करेंगी। पिछले 92 सालों से आयोजित हो रहे इस विश्व कप के इतिहास में सिर्फ नौ ही टीमें खिताब पर कब्जा जमा सकी हैं। इनमें भी ब्राजील पांच बार, जर्मनी और इटली चार-चार बार खिताब जीतकर सबसे आगे हैं। इसमें मेजबान कतर के अलावा कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जो पहली बार विश्व कप में खेल रही हो।

  • दुनिया में विश्व कप की जबर्दस्त लोकप्रियता तो है ही, इसमें पैसों की भी भरमार है। हमारे यहां आमतौर पर माना जाता है कि क्रिकेट में धन वर्षा होती है। लेकिन फुटबॉल में मिलने वाली इनामी राशि के सामने क्रिकेट कहीं नहीं ठहरता।
  • फुटबॉल विश्व कप में कुल इनामी राशि 35 अरब 76 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं टी-20 विश्व कप में कुल इनामी राशि 45.4 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब हुआ कि फुटबॉल विश्व कप में विजेता टीम को मिलने वाली रकम टी-20 विश्व कप की कुल इनामी राशि का करीब सात गुना है। कतर में चैंपियन बनने वाली टीम को 344 करोड़ रुपये मिलने हैं।
  • यही नहीं फुटबॉल विश्व कप में आखिरी यानी 32वें स्थान पर रहने वाली टीम को भी टी-20 विश्व कप की कुल इनामी राशि का करीब डेढ़ गुना यानी 74 करोड़ रुपये मिलेंगे। टी-20 विश्व कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड को महज 13 करोड़ रुपये मिले।

फुटबॉल विश्व कप का जब भी आयोजन होता है तो ब्राजील, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस और अर्जेंटीना को खिताब का प्रमुख दावेदार माना जाता है। यह विश्व कप भी इससे हटकर नहीं है। ब्राजील को खिताब जीतने का दावेदार माने जाने का मुख्य कारण उसकी विश्व में पहली रैंकिंग के अलावा क्वॉलिफायर में शानदार प्रदर्शन करना रहा है। उसने इसमें खेले 17 मैचों में से 14 जीते और तीन ड्रॉ करवाए। इस दौरान उसने 40 गोल दागे और विरोधी टीमें उसके खिलाफ पांच ही गोल कर सकीं।


जहां तक फ्रांस के खिताब की रक्षा करने की बात है तो यह काम थोड़ा मुश्किल लगता है। यह सही है कि उसके पास एमबापे, करीम बेंजेमा और डेंम्बले ओसमैन के रूप में बेहतरीन फॉरवर्ड हैं। लेकिन मिडफील्ड की जान माने जाने वाले कांटे और पोगबा के चोटिल होने की वजह से बाहर होने के कारण टीम में थोड़ी कमजोरी आई है। कोच डेसचैंप ने इसकी भरपाई का प्रयास जरूर किया है पर देखना होगा कि वह मिडफील्ड में कितने सफल हो पाते हैं।

ब्राजील की जब भी बात होती है तो नेमार का नाम सबसे पहले जेहन में आता है, क्योंकि उन्हें इस टीम की जान माना जाता रहा है। पर इस बार ब्राजील ने उनको केंद्रित करके योजना नहीं बनाई है। असल में पिछले विश्व कपों में उनको केंद्रित करके बनाई योजनाएं टीम को चैंपियन बनाने में असफल रही थीं। बेहतरीन प्लेयर होने के बावजूद नेमार अब तक अपनी टीम को विश्वकप नहीं दिला सके हैं। इस कारण टीम को 2002 में आखिरी बार कप्तान के तौर पर खिताब दिलाने वाले काफू ने कोच रहते ऐसी योजना बनाई है, जिसमें नेमार के ऊपर टीम की निर्भरता कम कर दी गई है। इस बार टीम के हमलों की कमान विनीसियस जूनियर, रिचर्लीसन और राफिन्हा के हाथों में रहेगी।

  • नेमार की तरह ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार होते हैं, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी। अर्जेंटीना ने भी इस बार लियोनल मेसी को केंद्र में रखकर रणनीति नहीं बनाई है।
  • इस टीम की पिछले कुछ समय की सफलताओं पर नजर दौड़ाएं तो साफ होता है कि इसके पीछे प्रतिभाशाली मिडफील्डरों की तिकड़ी-रोड्रिगो डि पॉल, अलजांद्रो गोमेज और लियेंद्रो- की प्रमुख भूमिका रही है। असल में यह तिकड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से मेसी के लिए पर्याप्त स्पेस बनाकर देती रही है।
  • इस टीम की दिक्कत यह है कि मेसी के साथ डि मारिया की टेलीपैथी मानी जाती है। पर वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। अगर फिट हुए बिना खेले तो टीम को झटका लग सकता है।

पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल तक चुनौती पेश करने वाली इंग्लैंड की टीम का पिछले कुछ दिनों में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उससे वह खिताब की दावेदारों में शुमार मानी जा रही है। इंग्लैंड टीम की जान उसके मजबूत डिफेंस को माना जा रहा है। हालांकि उसके पास केन हेनरी, साका और स्टर्लिंग के रूप में अच्छे फॉरवर्ड हैं। पर इंग्लैंड की दिक्कत यह है कि उसका क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस या अर्जेंटीना से मुकाबला हो सकता है। इसलिए क्वॉर्टर फाइनल में एक ना एक टीम धराशायी होनी है। जहां तक बात जर्मनी की है तो वह हमेशा ही टफ खेलने में विश्वास रखती है और उसकी चुनौती को कभी कम नहीं आंका जा सकता। पिछले दिनों मेसी से जब उनकी टीम अर्जेंटीना के अलावा अन्य दावेदारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम के अलावा ब्राजील, फ्रांस और इंग्लैंड अन्य टीमों के मुकाबले कहीं मजबूत हैं।

वैसे पुर्तगाल, स्पेन और बेल्जियम के रूप में अन्य तगड़ी टीमें भी हैं। ये सभी टीमें अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती हैं। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो वैसे तो 2026 तक खेलने का इरादा रखते हैं पर उस समय विश्व कप तक वह 41 साल के हो जाएंगे। इसलिए उनसे बेस्ट खेल की उम्मीद तो नहीं की जा सकेगी। वह अपने करियर के चरम पर रहते हुए अपनी टीम पुर्तगाल को चैंपियन बनाने में सफल नहीं रहे। आजकल तो वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी नहीं हैं। इसलिए टीम से बहुत उम्मीदें नहीं की जा रही हैं। चार बार खिताब जीत चुकी इटली इस विश्वकप में कहीं मुकाबले में नजर नहीं आएगी क्योंकि वह इस बार क्वॉलिफाई ही नहीं कर सकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
 09 January 2025
लेह: त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम ने आइस हॉकी लीग सीजन 2 के महिला श्रेणी…
 09 January 2025
तिरुपति बालाजी : तिरुपति बालाजी मंदिर के पास10 दिनों के लिए भक्तों के लिए एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को हुई भगदड़…
 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
Advt.