पद्मा देसाल के दागे 6 गोल, शैम ईगल्स के साथ ही चांगथन शांस और पुरिग वारियर्स को भी मिली जीत
Updated on
08-01-2025 01:51 PM
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और सीजन के सबसे उच्चतम स्कोरिंग मैच का रिकॉर्ड स्थापित किया। पुरुषों के वर्ग मेंचांगथन शांस ने अपनी अपराजेय शुरुआत बनाए रखते हुए जांस्कर चादर टैमर्स को 7-2 से हराया। वहीं,पुरिग वारियर्स ने शैम वोल्व्स की अपराजेय दौड़ को समाप्त करते हुए 5-2 से जीत हासिल की। हुमास वारियर्स और शाकर चिकतन रॉयल्स के बीच मैच 3-3 के ड्रॉ पर समाप्त हुआ।पुरिग वारियर्स ने शैम वोल्व्स की अपराजेय दौड़ को समाप्त करते हुए 5-2 से जीत दर्ज की
पुरिग वारियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शैम वोल्व्स को 5-2 से हराया और दिन के चौथे मैच में उन्हें अपराजेय होने की दौड़ से बाहर कर दिया। मैच की शुरुआत में ही वारियर्स ने इमरान अली और नदीम सरवर के गोलों से 12 मिनट के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, उर्गैन चोशजोर ने वोल्व्स के लिए 13वें मिनट में एक गोल करके उनकी वापसी की उम्मीद जगाई। पहले पीरियड के अंत में वारियर्स 2-1 से आगे थे। दूसरे पीरियड में वारियर्स ने और दबदबा दिखाया, जिसमें सरफराज हुसैन और बशार अली ने गोल किए, और बढ़त को 4-1 तक पहुंचा दिया। हालांकि, उर्गैन चोशजोर ने तीसरे पीरियड में वोल्व्स के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन मोहम्मद अली बाबा के अंतिम गोल ने वारियर्स की जीत को सुनिश्चित कर दिया।