कौन है पाकिस्तानी डॉक्टर आफिया सिद्दीकी जिसे छुड़ाने के लिए बाइडन से गुहार लगा रहे शहबाज शरीफ, 86 साल की मिली है सजा

Updated on 19-10-2024 03:12 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अमेरिकी जेल में बंद पाकिस्तानी न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ आफिया सिद्दीकी को माफ करने और रिहा करने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे पत्र में शहबाज शरीफ ने कहा कि आफिया सिद्दीकी को अमेरिकी न्यायालय ने 86 साल की जेल की सजा सुनाई है। शहबाज ने अपनी अपील में बाइडन से अनुरोध किया है कि वे अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए आफिया को माफी दें और मानवीय आधार पर उनकी रिहाई का आदेश दें।

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर हमले की आरोपी 52 साल की आफिया सिद्दीकी 16 साल से अमेरिकी जेल में बंद है। शहबाज शरीफ ने जेल में रहने के दौरान आफिया सिद्दीकी की मानसिक और शारीरिक सेहत के बारे में चिंता जाहिर की और कहा कि कई पाकिस्तानी अधिकारियों ने काउंसलर एक्सेस के आधार पर सिद्दीकी से मुलाकात की है।

मानवीय आधार पर रिहाई की अपील


बाइडन से मानवीय आधार पर सिद्दीकी को रिहा करने की गुहार लगाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उन्हें पाकिस्तान का सच्चा दोस्त भी बता डाला। शहबाज शरीफ ने लिखा, मैंने हमेशा आपको पाकिस्तान का सच्चा दोस्त माना है, जो हमारे लोगों के लिए गर्मजोशी और सच्ची चिंता दिखाते हैं।'

कौन हैं आफिया सिद्दीकी?


पाकिस्तान के कराची में पैदा हुई आफिया सिद्दीकी 1990 में पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थी। उन्होंने वहां प्रतिष्ठित मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और ब्रांडेस यूनिवर्सिटी डिग्री हासिल की। न्यूरोसाइंस से पीएचडी करने वाली आफिया सिद्दीकी अलकायदा के लिए काम करने लगी। 9/11 के हमले के बाद वह अमेरिकी जांच एजेंसियों के निशाने पर आईं। एफबीआई ने 2004 में उन्हें आतंकियों की सूची में शामिल किया और अलकायदा का ऑपरेटिव बताया। इस सूची में आने वाली वह पहली महिला थीं।

अमेरिकी अधिकारियों पर हमला


साल 2008 में आफिया सिद्दीकी को अफगानिस्तान में अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इसके बाद पूछताछ के लिए अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, आफिया ने एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी की राइफल छीनकर पूछताछ करने वाली अमेरिकी टीम के सदस्यों पर गोलियां चला दीं। कहा जाता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें अवैध रूप से बगराम जेल में रखा था, लेकिन अमेरिका ने इससे इनकार किया था।

2010 में उसे अमेरिका के बाहर अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने के प्रयास सहित कई आरोपों में दोषी ठहराया गया था। अपनी सजा की सुनवाई के दौरान उसने बेतुके बयान दिए। उसने विश्व शांति का संदेश दिया और जज को माफ भी कर दिया। आफिया ने उस दलील का विरोध किया, जिसमें उसके वकीलों ने मानसिक सेहत के आधार पर माफी की मांग की थी। आफिया ने कहा, टमैं पागल नहीं हूं। मैं इससे सहमत नहीं हूं।' कोर्ट ने आफिया को 86 साल की सजा सुनाई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.