नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कतर फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत रविवार से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बयात स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही जिसके बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में कुल 48 मैच खेले जाएंगे जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अगले दौर में पहुंचेगी। लगभग एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।फीफा विश्व कप के ये सभी मैच कतर के 8 फुटबॉल स्टेडियम में खेले जाएगा, जिसमें अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम में होंगे। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं फीफा विश्व कप के मैच को आप लाइव कब कहां और कैसे देख सकते हैं।किसके बीच खेला जाएगा फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच?
फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच?
कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 20 नवंबर 2022, (रविवार) को खेला जाएगा।
कब शुरू होगा कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच?
कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। वहीं फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी साढ़े सात बजे शुरू होगी।
कहां होगा कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट?कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Sports 18 और Sports 18 HD पर होगा।कहां देख सकते हैं कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioCinema एप औप वेबसाइट पर फ्री में देख सकते हैं।