भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पार हो गई थी हद, गरमा गर्मी के साथ हमेशा इन विवादों को रखा जाएगा याद

Updated on 04-02-2023 06:25 PM
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब क्रिकेट के मैदान पर उतरती है को दोनों के बीच टक्कर कांटे की होती है। वनडे हो या टी20 या फिर टेस्ट मैच ये दोनों टीमें सिर्फ जीत चाहती है। ऐसे में एक बार फिर रोमांच अपने चरम पर होगा क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में एक दूसरे से टकराने वाली है। सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में जिसके बाद दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी मुकाबले खेले जाएंगे।
हालांकि टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय है लेकिन इससे पहले आइए जान लेते हैं दोनों टीमों के बीच हुई विवादों के बारे में जिसने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल मचा दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ती है तो उससे जुड़े विवाद को जरूर याद किया जाता है।
    मंकी गेट भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास के सबसे विवादित लम्हा रहा। यह घटना साल 2007-08 की है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स और भारत के स्पिनर हरभजन सिंह के बीच नोक झोंक हो गई, जिसके बाद साइमंड्स ने हरभजन पर आरोप लगाया कि उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी की है और उन्हें मंकी कहा है।

    इसके बाद तो मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। हरभजन के पक्ष में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी सामने आए जबकि साइमंड्स के लिए रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क थे। मामले की गंभीरता की इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है सिडनी कोर्ट के द्वारा इसकी जांच की गई। हालांकि कोर्ट में हरभजन पर आरोप को सिद्ध नहीं किया जा सका लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक टेस्ट के लिए बैन कर दिया गया था।

    स्मिथ का DRS विवाद

    स्टीव स्मिथ का DRS विवाद भी खूब सुर्खियों में रहा था। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान बेंगलुरु टेस्ट में DRS विवाद हुआ। दरअसल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने स्मिथ को LBW करार दिया।
    स्मिथ ने इसके बाद DRS लिया लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया, क्योंकि वीडियो रीप्ले में देखा गया कि स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था और उनसे इशारे में पूछा जबकि नियम के मुताबिक, डीआरएस लेने से पहले प्लेयर को ड्रेसिंग रूम की ओर नहीं देखना होता है और ना ही कोई इशारे में बात करनी होती है। फिर क्या था इसके बाद विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में बीच मैदान पर तना तानी देखने को मिली थी। इसके बाद ही विराट कोहली कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कभी उनके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं।

    भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी

    यह घटना साल 2021 की जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के द्वारा नस्लवादी टिप्पणियां की गई। मामले की शिकायत के बाद इसे गंभीरता से लिया और दर्शकों को ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई थी।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
     11 January 2025
    विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
     11 January 2025
    भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
     11 January 2025
    बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
     10 January 2025
    आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
     10 January 2025
    विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
     10 January 2025
    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
     10 January 2025
    भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
     10 January 2025
    सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
    Advt.