भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज बर्थ एनिवर्सरी है। लता मंगेशकर
इस साल ही हमें छोड़कर चली गईं। उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा
नुकसान हुआ है। बता दें कि लता मंगेशकर जितनी शानदार सिंगर थीं, उतनी ही
बेहतरीन से वह लाइफ के हर रिश्ते को निभाती थीं। वह अपने परिवार और
पैरेंट्स से बहुत प्यार करती थीं। इतना ही नहीं वह तो अपने माता-पिता को
भगवान का दर्जा तक देती थीं। आशा भोसले उनकी बहन ने एक बार एक ऐसा किस्सा
बताया था जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे।
क्या करती थीं लता मंगेशकर
दरअसल, लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान आशा ने बताया
था कि एक बार उन्होंने जिस पानी से अपने माता-पिता के पैर धोए थे, उसी
पानी को उन्होंने और लता मंगेशकर ने पिया था। आशा ने कहा था, लता दीदी मेरे
से 4 साल बड़ी हैं। वह कहती थीं कि जो बच्चे उस पानी को पीते हैं जिससे
उनके माता-पिता के पैर धुले हों वो जिंदगी की ऊंचाई तक पहुंचते हैं। एक दिन
जब हम कोल्हापुर में रह रहे थे, उन्होंने मुझे एक कटोरी में पानी लेकर आने
को कहा। इसके बाद उन्होंने वो पानी माता-पिता के पैरों पर डाला जो सो रहे
थे। इसके बाद हमने उस पानी को हमने अपने हथेली में लिया और फिर उसे पी
लिया।
शादी में नहीं गाया
आशा ने एक और किस्सा बताया था जब उन्हें किसी ने शादी में गाना
गाने के लिए कहा था। आशा ने कहा था, किसी ने हम दोनों को शादी में गाने के
लिए बुलाया था। उन्होंने हमारे लिए मिलियन डॉलर्स की टिकट खरीदी हुई थी।
उन्होंने कहा था कि हमें आशा भोसले और लता मंगेशकर चाहिए शादी में गाने के
लिए। दीदी ने मुझसे पूछा कि क्या तुम शादी में गाना गाओगी? मैंने मना किया
और इसके बाद उन्होंने आगे मना कर दिया। दीदी ने उनसे कहा कि आप हमें 10
करोड़ डॉलर भी दें तब भी हम शादी में गाएंगे क्योंकि हम शादी में गाना नहीं
गाते। उस शख्स को काफी निराशा हुई थी।
बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद परिवार ने उनके नाम के अवॉर्ड द लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड की घोषणा की थी। ये अवॉर्ड हर साल उन्हें दिया जाएगा जो राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के लिए शानदार और कभी ना भूलने वाला योगदान देंगे।