बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिलेगा? रोहित शर्मा की कप्तानी का अब होगा असली टेस्ट

Updated on 04-02-2023 06:26 PM
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है। सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होगी। चुकी चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत में खेला जा रहा है तो जीत की दावेदारी भी मेजबान टीम के लिए मजबूत मानी जा रही है। हालांकि भारत के सामने चुनौती ऑस्ट्रेलिया की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देना आसान नहीं रहने वाला है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी का भी यह यह असली टेस्ट साबित होगा क्योंकि पहली बार किसी बड़ी सीरीज में रोहित कप्तान के तौर पर घर में अपना दम दिखाएंगे।
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के कई मायने हैं। इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के लिए काफी कुछ बदल सकता है। क्योंकि इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समीकरण साफ होगा जबकि टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया नंबर एक बन सकती है।
    WTC के फाइनल में पहुंचेगा भारत
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट के तौर पर टीम इंडिया नाम तय हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं टीम इंडिया दूसरी फाइनलिस्ट बनने की रेस में सबसे आगे है। डबल्यूटीसी के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद अभी दूसरे स्थान पर है। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 4-0 से हरा देती है तो मेजबान टीम फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है लेकिन इसकी संभावना काफी कम दिख रही है।

    टेस्ट रैंकिंग में बनेंगे नंबर एक टीम

    बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बन सकती है। भारत अभी वनडे और टी20 में रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में अभी दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में उसके पास मौका है कि वह एक ही समय पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने की उपलब्धि अपने नाम करें।

    कप्तान रोहित शर्मा के लिए अग्नि परीक्षा

    रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया घर में पहली बार किसी बड़ी सीरीज में खेलने जा रही है। टीम इंडिया पिछले तीन बार से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने नाम किया है। वहीं अब मौका है कि भारत लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास ही रखें। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि वह अपने नेतृत्व में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सफलता दिलाए। कप्तान रोहित के अलावा टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पर भी सबकी नजर बनी रहेगी।
    पुजारा को पिछले खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से वापसी की है और अब उनसे उम्मीद होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से रन बरसाए।

    भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज की दूसरी भिड़ंत 17 से 21 फरवरी के दौरान दिल्ली में होगा जबकि तीसरे मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला जाएगी और 1 से 5 मार्च के बीच मैच खेलेगी। वहीं आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
     11 January 2025
    विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
     11 January 2025
    भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
     11 January 2025
    बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
     10 January 2025
    आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
     10 January 2025
    विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
     10 January 2025
    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
     10 January 2025
    भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
     10 January 2025
    सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
    Advt.