रोनाल्डो-मेसी जो नहीं कर सके वो इस खिलाड़ी ने दिखाया, पहले ही मैच में रचा इतिहास
Updated on
21-11-2022 04:49 PM
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मेजबान कतर को इक्वाडोर ने 2-0 से हरा दिया। मेजबान के तौर पर फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच हारने वाला देश भी बना कतर। दोहा के अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों गोल इक्वाडोर के फॉरवर्ड एनर बेलेंसिया ने किए। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में कतर ने इक्वाडोर को शिकस्त दी थी।घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों के बीच कतर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन खेल के 16वें मिनट में उसको पहला झटका तब लगा जब इक्वाडोर को पेनल्टी मिली। वेलेंसिया ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। इसके साथ ही वह इक्वाडोर की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। आधे समय तक के खेल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखी।दोनों ओर से कुछ मौके बने लेकिन खेल का दूसरा गोल भी वेलेंसिया के जरिए आया। उन्होंने 31वें मिनट में इक्वाडोर के लिए दूसरा गोल दागा और कतर पर काफी प्रेशर बना दिया। चतुर कोच फेलिक्स सांचेज ने टचलाइन के पास से लगातार हिदायतें दीं, लेकिन मेजबान कतर की कोशिशों का नतीजा नहीं निकला। मेजबान टीम के पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका था क्योंकि आगे उसका सामना नीदरलैंड्स और सेनेगल से होना और इन टीमों के खिलाफ उसका खाता खुलना मुश्किल लगता है।बने ये दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
एनर बेलेंसिया ने टीम के लिए लगातार 5 गोल दागे हैं। साउथ अमेरिकी देश के लिए वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा इक्वाडोर ने कतर को हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। मेजबान को ओपनिंग मुकाबले में हराने वाली इक्वाडोर पहली टीम है।